इस फिल्म की रिलीज के 24 दिन बाद ही अमिताभ बच्चन ने कर ली थी जया बच्चन से शादी, बोले- हमने पंडित जी को 500 रुपये थमाए और...

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी बहुत जल्दी-जल्दी में हुई थी. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन के कहने पर दोनों ने जल्दबाजी में शादी की थी. इस बारे में बिग बी ने खुलासा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और आज भी दोनों की फिल्में देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं. अमिताभ बच्चन और जया की शादी बहुत जल्दी-जल्दी में हुई थी. इसके पीछे की वजह बहुत मजेदार है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था लेकिन पिताजी के कहने पर जल्दी में शादी कर ली थी. इस बारे में अमिताभ बच्चन ने खुद कौन बनेगा करोड़पति में खुलासा किया था. जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा था.

कैसे हुई थी अमिताभ-जया की शादी

एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में राजकुमार राव और कृति सेनन आए थे. जिसमें कृति सेनन ने बिग बी से पूछा था कि आपने प्रपोज किया था या कैसे हुआ था. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- प्रपोज ऐसे किया नहीं था. हम लोग साथ में इतनी सारी फिल्में कर रहे थे और हम लोगों का दोस्तों का ग्रुप भी सेम था. उनके साथ रोज मिलना-जुलना होता था. हुआ ये कि हमे फिल्म मिल गई जंजीर (11 मई1973 को हुई थी रिलीज). उस फिल्म में वो भी थीं. दरअसल बात ये हुई थी कि अगर ये फिल्म चल गई तो हम लोग छुट्टी मनाने के लिए जाएंगे लंदन. लंदन ना उन्होंने देखा था और ना हम कभी गए थे.

पिताजी के कहने पर की शादी

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- फिल्म चल पड़ी और हम घर गए. हमने बाबूजी को बोला हम घूमने जा रहे हैं लंदन. बाबूजी ने पूछा कैसे जा रहे हो हमने कहा- हवाई जहाज जाता है. उन्होंने कहा- अकेले जा रहे हो. हमने कहा नहीं, और भी लोग जा रहे हैं. हमने कहा- ये हैं, वो हैं, जया हैं. उन्होंने कहा- जया जा रही हैं, अगर तुम्हे उन्हें लेकर जाना है तो उन्हें बिया करके जाना होगा. तब हमने तय किया बया कर लें. तब हमने पंडित जी को 500 रुपये थमाए और कहा जल्दी बया कर दीजिए और हम रात की फ्लाइट से फिर लंदन चले गए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 में हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: रुसी के तेल के जहाज पर अमेरिका का कब्जा | Putin | Trump
Topics mentioned in this article