Amitabh Bachchan ने पाउट बना कर शेयर की तस्वीरें तो नातिन नव्या नंदा कंट्रोल नहीं कर पाईं अपनी हंसी और कर दिया ये कमेंट...

हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे कई अवतारों में नजर आ रहे हैं. बड़ी तस्वीर में वे पाउट फेस बनाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने पाउट बना कर शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनय और अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिनों उनके पोस्ट फैंस का दिल ही जीत लेते हैं. वहीं हाल ही में बिग बी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक कोलाज इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में वे डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं. अमिताभ की यह पोस्ट इतनी आर्कषक है की सेलेब्स और फैंस तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं. 


नातिन ने किया फनी कमेंट 
हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे कई अवतारों में नजर आ रहे हैं. बड़ी तस्वीर में वे पाउट फेस बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में वे सफेद रंग की दाढ़ी मूछों और चश्मा लगाए दिख रहे हैं. कभी वे हंसते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी वे फनी फेस बनाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए वे लिखते हैं- 'दिन एक देह एक रूप अनेक हैंडशेक हैंडशेक हैंडशेक' इस तस्वीर पर नातिन नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda)  का रिएक्शन आया है जो अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं.


बड़े प्रोजेक्ट्स की फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन 
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के काम की  बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में देखा गया था, उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना थे. आने वाले काम की बात करें तो वे अब 'झुंड'. 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर  सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Rudraprayag से Chamoli तक बादल फटने से भारी तबाही, आई हिलाने वाली तस्वीरें