रेखा ने जब किया था परदेसिया पर डांस, 26 साल बाद भी अमिताभ नहीं हटा पाए थे नजर, देखा इतने प्यार से लोग बोले- प्यार तो असली था 

रेखा का ग्रेसफुल अंदाज देख फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर थक रहे. लेकिन एक बात जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो है अमिताभ बच्चन के एक्सप्रेशन्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परदेसिया गाने पर रेखा का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी जबरदस्त एनर्जी और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. उसकी खूबसूरती की चर्चा आज भी लोग करते हैं. ऐसे में वह जब स्टेज पर आकर अपने ही पुराने गाने पर डांस करने लगती हैं तो देखने वाले अपना दिल थाम लेते हैं. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ रेखा का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ये थ्रोबैक वीडियो किसी अवार्ड शो के दौरान का लग रहा है.

रेखा ने 40 साल बाद किया परदेसिया गाने पर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के साथ रेखा अपनी ही फिल्म मिस्टर नटवरलाल के गाने ‘परदेसिया' पर डांस करती नजर आती हैं. 1979 में ये गाना फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. शाहरुख के साथ इस परफॉर्मेंस के दौरान अमिताभ बच्चन सामने बैठे नजर आ रहे हैं और कैमरा ने उनके एक्सप्रेशन्स को भी कैप्चर कर लिया है. आप देख सकते हैं कि रेखा की परफॉरमेंस को कैसे बिग बी मुंह खोलकर बड़े ही दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं.

सोशल मीडिया आर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

रेखा और शाहरुख खान इस गाने पर बेहद खूबसूरत डांस करते हैं. रेखा का ग्रेसफुल अंदाज देख फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर थक रहे. वहीं जिस एनर्जी के साथ किंग खान ने उनका साथ दिया उसकी भी तारीफ हो रही है. लेकिन एक बात जिसने सभी का ध्यान खींचा वो है अमिताभ बच्चन के एक्सप्रेशन्स. अमिताभ एकदम अवाक होकर स्टेज की ओर देखते हैं.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या Nitish Kumar बने रहेंगे Bihar Election में ‘X Factor’? | NDTV Election Cafe