जब रात 2 बजे अमिताभ बच्चन को आया इस एक्ट्रेस का कॉल, 'पूछा तुम ठीक हो' और अगले ही दिन आईसीयू पहुंच गए बिग बी

अमिताभ बच्चन के साथ 1982 में कुली फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया था. लेकिन उस हादसे से पहले वाली रात को इस एक्ट्रेस ने बिग बी को कॉल करके खतरे से आगह जरूर कर दिया था. पढ़ें दिलचस्प दास्तान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन के चोटिल होने से पहले ही इस एक्ट्रेस को हो गया था पूर्वाभास
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कुली' की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना आज भी सिनेमा इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक है. इस घटना ने ना सिर्फ उनके फैन्स को झकझोर दिया था, बल्कि एक रहस्यमय कहानी भी सामने आई, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्मिता पाटिल का एक सपना शामिल था. ‘कुली' की शूटिंग बेंगलुरु में चल रही थी. 26 जुलाई 1982 से एक दिन दिन पहले स्मिता पाटिल ने एक भयावह सपना देखा, जिसमें अमिताभ बच्चन को सेट पर गंभीर रूप से चोटिल होते देखा. इस सपने से परेशान स्मिता पाटिल ने तुरंत अमिताभ को फोन किया और उनकी सेहत के बारे में पूछा. अमिताभ ने हंसते हुए कहा कि वह पूरी तरह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था.

अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था, 'मैं बैंगलोर में ‘कुली' की शूटिंग कर रहा था. देर रात करीब 2 बजे मुझे अपने होटल के कमरे में एक कॉल आया. रिसेप्शनिस्ट ने मुझे बताया कि लाइन पर स्मिता पाटिल थीं. मैं चौंक गया क्योंकि मैंने उनसे कभी ऐसे समय पर बात नहीं की थी. यह सोचकर कि यह कोई जरूर कॉल होगा, मैंने फोन उठाया. स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और स्वस्थ हूं. मैंने हां में जवाब दिया और उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे बारे में एक बुरा सपना आया था और इसी वजह से उन्होंने इतनी रात को फोन किया. अगले दिन मेरा एक्सिडेंट हो गया.'

अगले ही दिन 26 जुलाई 1982 को, एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर के साथ गलत टाइमिंग के कारण अमिताभ को गंभीर चोट लगी. सीन में पुनीत को अमिताभ के पेट पर मुक्का मारना था, लेकिन वह असल में जोरदार प्रहार बन गया. इस हादसे की वजह से उनकी हालत नाजुक हो गई. उन्हें तुरंत ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कई सर्जरी हुईं. देशभर के फैन्स ने उनके ठीक होने की दुआएं मांगी.

Advertisement

‘कुली' की रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, और दुर्घटना के दृश्य को भी फिल्म में शामिल किया गया. कुली फिल्म का बजट लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन स्मिता पाटिल का वो सपना आज भी चर्चा का विषय है क्योंकि कोई इसे संयोग मानता है तो कई पूर्वाभास. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Call Recording पर SC का बड़ा फैसला, वकील से जानें कानून के हर पहलू और इसका असर | Expert Analysis