अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की डेटिंग अफवाहों के बीच वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का ये लेटर, दसवीं एक्ट्रेस की यूं की थी तारीफ

निम्रत कौर एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. बीते कुछ वक्त से ऐसी अफवाह है कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निम्रत कौर को लिखा अमिताभ बच्चन का लेटर वायरल
नई दिल्ली:

निम्रत कौर एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. बीते कुछ वक्त से ऐसी अफवाह है कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. अफवाह ऐसी भी कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की डेटिंग की अफवाहों की वजह से ऐश्वर्या राय ने एक्टर से दूरी बना ली है.  इन सबके बीच अब अमिताभ बच्चन का एक लेटर वायरल हो रहा है, जो बिग बी ने निम्रत कौर के लिए लिखा था. इस लेटर में अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी. 

दरअसल बिग बी का यह लेटर दो साल पुराना है. इस लेटर को निम्रत कौर ने साल 2022 में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस लेटर को शेयर करते हुए निम्रत कौर ने खास पोस्ट भी लिखा था. लेटर में बिग बी ने फिल्म दसवीं में निम्रत कौर की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए, उनके काम को “असाधारण” कहा है, जिसमें “बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ” है! उन्होंने उनके अभिनय के लिए अपनी “गहरी प्रशंसा और बधाई” व्यक्त की. इस लेटर को शेयर करते हुए निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की थी. 

उन्होंने लिखा था, 18 साल पहले जब मैंने मुंबई शहर में कदम रखा था, तो यह कल्पना नहीं थी कि अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद करेंगे और एक टेलीविजन विज्ञापन में मेरी सराहना करेंगे और वर्षों बाद एक फिल्म में मेरे किए गए प्रयास के लिए एक नोट और फूल भेजेंगे - यह सब मेरे लिए एक दूर का सपना था, शायद किसी और का, मेरा अपना भी नहीं. अमिताभ बच्चन सर आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद. आज अल्फ़ाज़ और भावनाएं, दोनों कम पड़ रही हैं. आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर कदम पर बनी रहेगी. आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है…जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है. आपकी श्रद्धापूर्वक, सदैव आभारी, निम्रत.

Featured Video Of The Day
'Tejashwi Yadav को कभी CM नहीं बनने देंगे', Owaisi का बड़ा बयान | Bihar Elections | Bihar Politics