अमिताभ बच्चन ने जब दो साल के लिए छोड़ दिया था देश, 6900 किलोमीटर दूर बसाई दुनिया, 2 साल रहे अकेले

तमिल सुपरस्टार ने बताया कि वह अमिताभ को अपना आइडल क्यों मानते हैं. उन्होंने कहा, "अपने करियर के चरम पर जब वह 57-58 साल के थे, अमितजी ऊब गए थे. तो उन्होंने खुद को कुछ समय देने का फैसला किया".

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन जब देश छोड़कर चले गए!
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. हालांकि 1990 के दशक के आखिर में एक समय ऐसा भी था जब बिग बी अपने करियर के चरम पर भारत छोड़कर 6,900 किलोमीटर दूर विदेश में अकेले रहने लगे थे. जब अमिताभ क्रिएटिव तौर पर संतुष्ट महसूस नहीं कर रहे थे तो उन्होंने इंडस्ट्री से दूर जाने का फैसला किया. भारत से दूर उन्होंने स्विट्जरलैंड जाने का फैसला किया. बिग बी ने दो साल तक अकेले ही सब कुछ किया. शोले स्टार एक नए जोश के साथ भारत वापस आए. अलग-अलग भाषाओं में अच्छा सिनेमा बनाने के लिए, मेगास्टार ने अपनी खुद की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू की. लेकिन उनकी कंपनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा और दिवालिया हो गई. 

हालात ऐसे हो गए थे कि बच्चन को अपना कर्ज चुकाने के लिए अपना जुहू वाला घर बेचना पड़ा. उन्होंने जल्द ही 2000 में कौन बनेगा करोड़पति और मोहब्बतें के साथ वापसी की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बच्चन के उतार-चढ़ाव की ये इंस्पिरेशनल कहानी पिछले साल वेट्टैयान के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने सुनाई थी. 

तमिल सुपरस्टार ने बताया कि वह अमिताभ को अपना आइडल क्यों मानते हैं. उन्होंने कहा, "अपने करियर के चरम पर जब वह 57-58 साल के थे, अमितजी ऊब गए थे. उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक अपार्टमेंट खरीदा और अकेले वहां रहने लगे. उन्होंने सब कुछ अकेले ही किया. यह देखकर मैंने भी बेंगलुरु में ऐसा करने की कोशिश की. लेकिन अमितजी एक-दो साल बाद वापस आ गए और उन्होंने एबीसीएल शुरू की. वह अलग अलग भाषाओं में अच्छी फिल्में बनाना चाहते थे. लेकिन यह कोशिश उल्टी पड़ गई. यह सिनेमा की दुखद सच्चाई है. अगर आप सावधान नहीं रहे, तो आप खत्म हो जाएंगे." 

रजनीकांत ने कहा, "मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वे मेरे आइडल हैं. जब उन्होंने पैसे खो दिए और कर्ज में डूब गए तो कई लोग उनके पतन का जश्न मना रहे थे. जब आप ऊंचाइयों पर जाते हैं तो कई लोग आपके गिरने का इंतजार कर रहे होते हैं. कभी-कभी, वे आपके गिरने का इंतजार भी नहीं करते. वे थोड़ी सी भी चूक का जश्न मनाते हैं और फिर भी, 65 की उम्र में असफल होने के बाद, वे ऊपर आए. उन्होंने चुनौती ली और खुद के लिए खड़े हुए. अब भी, 82 साल की उम्र में, वे दिन में दस घंटे काम करते हैं, जिम में अपना दिन शुरू करते हैं. अगर ऐसे लोग हैं जो आपके नीचे होने पर आपको दबाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो आपको उठना होगा, खड़े होना होगा और उन लोगों को दबाने के लिए मजबूर करना होगा जिन्होंने आपको नीचे गिराया है और फिर से टॉप पर चढ़ना होगा. वह अमित जी हैं."
 

Featured Video Of The Day
Putin के विमान को Alaska से Escort कर ले गए US F-22 Fighter Jets | Trump Putin Alaska Meeting