जिस हीरोइन के साथ दी ब्लॉक बस्टर फिल्में, उसके साथ आखिरी फिल्म रही महा फ्लॉप, ऑनस्क्रीन मां का कर्ज नहीं उतार पाए बिग बी!

इस फिल्म में अमिताभ ने खूब मेहनत की, भरपूर एक्शन किया लेकिन उनका जो अवतार पहले हिट हो रहा था और खूब पसंद किया जा रहा था वो इस फिल्म में करिश्मा नहीं कर पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन की लाल बादशाह बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
नई दिल्ली:

जब भी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक यानी कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फ्लॉप फिल्मों की बात होती है तो उनकी फिल्म लाल बादशाह का नाम सबसे पहले याद आता है. इस फिल्म में अमिताभ ने खूब मेहनत की, भरपूर एक्शन किया लेकिन उनका जो अवतार पहले हिट हो रहा था और खूब पसंद किया जा रहा था वो इस फिल्म में करिश्मा नहीं कर पाया. इस फिल्म से जुड़ी एक और बात थी जिसका सोचकर शायद बिग बी को भी बुरा लगता हो. दरअसल एक एक्ट्रेस थीं जिनके साथ बिग बी ने कई ब्लॉक बस्टर दीं लेकिन उनके साथ आखिरी फिल्म यानी ये लाल बादशाह बुरी तरह फ्लॉप रही. जानते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस?

लाल बादशाह फिल्म का ट्रीविया

अमिताभ बच्चन का डबल रोल: अमिताभ बच्चन ने फिल्म में लाल सिंह (लाल बादशाह) और रणबीर सिंह का डबल रोल किया था. उन्होंने एक भोजपुरी बोलने वाला हीरो और एक शाही परिवार के सदस्य के किरदार में अपना टैलेंट दिखाया. यह उनके करियर के उस दौर की आखिरी फिल्मों में से एक थी, जब उन्होंने उम्र के हिसाब से किरदार निभाने की तरफ रुख किया था.

निरूपा रॉय की आखिरी फिल्म: लाल बादशाह निरूपा रॉय की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस थी, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया. वह 1970 और 1980 के दशक में कई फिल्मों में बच्चन की मां का रोल निभाने के लिए पॉपुलर थीं.

मनीषा कोइराला की इंस्पिरेशन: मनीषा कोइराला ने इस फिल्म को खासतौर से इसलिए साइन किया क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला, जो उस समय उनके लिए एक बड़ा अट्रैक्शन था, क्योंकि बच्चन सुपरस्टार थे.

पैसों की कमी के कारण देरी: फिल्म की रिलीज अपने तय साल 1998 की तारीख से लगभग एक साल देर से हुई, क्योंकि निर्देशक के.सी. बोकाड़िया को फाइनैंशियल मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिस वजह से फिल्म बनने में समय लगा.

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress