अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की एल्बम, देखें बिग बी ने कैसे सिंदूर से सजाई थी पत्नी की मांग

इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं. ये शादी उस दौर की सबसे हाई प्रोफाइल लेकिन सिंपल शादियों में गिनी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ-जया की शादी की फोटोज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में महानायक का दर्जा प्राप्त करने वाले अमिताभ बच्चन कई दशकों से बॉलीवुड में बेहतरीन और हिट फिल्में देते आए हैं. आपको बता दें कि अमिताभ  बच्चन की पहली हिट फिल्म में उनके साथ जया बच्चन की ही जोड़ी थी. जंजीर में जया और अमिताभ की जोड़ी जहां लोगों को पसंद आई वहीं शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. इनका यही बॉन्ड आगे चलकर शादी में बदला. इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के कुछ बेहद शानदार फोटो हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई परफेक्ट जोड़ी है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की तस्वीरें देखकर कहेंगे वाह
इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं. ये शादी उस दौर की सबसे हाई प्रोफाइल लेकिन सिंपल शादियों में गिनी जाती है. इन फोटोज में आप इन दोनों को शादी के बंधन में बंधते हुए देख सकते हैं. शादी का लाल जोड़ा पहने जया बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं फूलों वाला सेहरा पहन कर अमिताभ बच्चन भी शानदार दिख रहे हैं. एक फोटो में मंडप के अंदर अमिताभ जया की मांग भरते हुए दिख रहे हैं. इसके अगले फोटो में पूजा करते इस कपल के पीछे आपको अमिताभ बच्चन के पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन और मां तेजी बच्चन दिख रहे हैं.

अमिताभ से जया को हुआ था पहली नजर का प्यार
एक तस्वीर में जया को पानी का गिलास देते हुए अमिताभ दिख रहे हैं. अगली तस्वीर में फूलों के गहने पहने जया दिख रही हैं और साथ में अमिताभ बच्चन शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं.  एक बार जया बच्चन ने कहा था कि वो अमिताभ से पहली ही मुलाकात में इंप्रेस हो गई थीं और उन्हें पहली ही नजर का प्यार हो गया था. जया ने कहा कि वो अमिताभ बच्चन से गुड्डी के सेट पर पहली बार मिली थीं, पहली नजर में ही अमिताभ उन्हें भा गए और दूसरी बात वो हरिवंश राय बच्चन के बेटे भी थे. ये वो दौर था जब जया स्टार बन चुकी थीं और अमिताभ अपने लिए राह बना रहे थे.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: Sushila Karki ने ली शपथ, बनी नेपाल की Interim PM