श्रीलंका में 590 दिन तक चली थी अमिताभ-जया की ये फिल्म, किशोर कुमार की खराब पर्सनल लाइफ से थी प्रेरित

इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं किया था लेकिन श्रीलंका में इसे खूब पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने श्रीलंका में गाड़े थे झंडे
Social Media
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी असल जिंदगी में तो कई लोगों के लिए इंस्पायरिंग है ही इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने भी लोगों को खूब इंप्रेस किया है. इनके साथ आने का ही करिश्मा था कि एक फिल्म एक फिल्म, जी भारतीय फिल्म श्रीलंका में 590 दिनों तक चली थी. इस फिल्म के लीड स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही थे. कमाल की बात देखिए कि इस फिल्म में भी ये दोनों पति पत्नी के रोल में थे. ये फिल्म थी साल 1973 में आई अभिमान. इस फिल्म में बिग बी और जया जी का पैसा भी लगा था. IMDB पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्टार कपल ने इस प्रोजेक्ट में अपने प्रोडक्शन हाउस AMIYA के तहत पैसा भी लगाया था लेकिन अफसोस कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी.

किशोर कुमार की जिंदगी पर थी फिल्म !

ऋषिकेश मुखर्जी ने एक बार कहा था कि ये फिल्म किशोर कुमार और उनकी पत्नी रीमा गुहा ठाकुर्ता के बनते-टूटते रिश्ते से इंस्पायर्ड थी. उन्होंने बताया था कि जिस वक्त इस फिल्म की कहानी लिखी गई थी यानी कि 1955 में वो अमिताभ और जया को जानते तक नहीं थे. ये कहानी दो प्रोफेशनल सिंगर्स पर आधारित थी. इनकी शादी में आई परेशानियों और उलझनों को ही इस फिल्म की कहानी में पिरोया गया था. अभिमान एक असल कहानी थी लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी हैं. असल कहानी में ईगो ने इतना अहम रोल नहीं निभाया था. मैंने ड्रामा के लिए थोड़ा ईगो वाला पॉइंट जोड़ा था.

श्रीलंका में खूब चली थी अभिमान

अभिमान भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म ने श्रीलंका नें खूब तारीफ पाई थी. बताया जाता है कि कोलंबो के एम्पायर सिनेमा में ये फिल्म 590 दिन तक चली थी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!