बिन बताए अमिताभ बच्चन के घर में झांकना चाहते हैं तो ये है तरीका, ना पैसा ना परमिशनल डायरेक्ट एंट्री

अमिताभ बच्चन का जलसा मुंबई की सबसे चर्चित जगहों में से एक है. हजारों फैन्स अपने पसंदीदा सुपर स्टार की एक झलक के लिए इस बंगले के सामने पहुंचकर घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आपने घर अंदर से देखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन के घर हुई थी इन फिल्मों की शूटिंग
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों में आप कई आलीशान सेट देखते हैं. कई बार तो देखकर यकीन नहीं होता कि किसी के असली घर भी हो सकते हैं लेकिन फिल्मों में ऐसा कई बार हुआ है जब असली घर या बंगले में फिल्म की शूटिंग हुई हो. बिग को ही ले लीजिए. अमिताभ बच्चन के घर पर कुछ फिल्मों की शूटिंग हुई है. बिग बी ने दरवाजे खोले तो फैन्स को उनके घर की झलक देखेने को मिल गई. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शूटिंग अमिताभ बच्चन के घर पर हुई थी.

जलसा में हुई कई फिल्मों की शूटिंग

अमिताभ बच्चन का जलसा मुंबई की सबसे चर्चित जगहों में से एक है. हजारों फैन्स अपने पसंदीदा सुपर स्टार की एक झलक के लिए इस बंगले के सामने पहुंचकर घंटों इंतजार करते हैं. ये जलसा फैन्स के लिए किसी मंदिर से कम नहीं और एक समय से शूटिंग के लिए सेट के तौर पर भी इस्तेमाल हुआ है. जलसा में चुपके-चुपके, सत्ते पे सत्ता और नमकहराम जैसी फिल्में शूट हुई हैं. ये फिल्में आज भी अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती हैं.

अगर आप भी अमिताभ बच्चन के घर को अंदर से देखना चाहते हैं कि वह किस तरह के घर में रहते हैं और सालों पहले उनका घर कैसा दिखा करता था तो आप ये फिल्में देख सकते हैं. वैसे एक फैन की नजर से देखा जाए तो यह कितनी खास बात है. जिस घर को अंदर से देखने का सपना शायद हकीकत में पूरा ना हो लेकिन फिल्म के जरिए आप बिग बी के घर के अंदर की झलक देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harish Salve On Justice Yashwant Varma: Allahabad High Court में ट्रांसफर रोक दिया जाना चाहिए