Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम से लेकर एक्स (ट्विटर) तक पर वह अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं और अपनी जिंदगी के लेटेस्ट अपडेट भी शेयर करते हैं. यही नहीं, वह कई बार आधी रात को भी ट्वीट कर देते हैं. यही नहीं, उनके ट्वीट भी काफी मजेदार होते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी को रात आठ बजकर 34 मिनट पर ऐसा ट्वीट किया कि उनके फैन्स हैरान रह गए. वैसे भी अमिताभ बच्चन के कई ट्वीट कई रहस्य भी क्रिएट करते हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया और लिखा, 'जाने का समय...' अमिताभ बच्चन ने फैन्स से अपने अंदाज में गुडनाइट कहा है क्योंकि उन्हें समय का पाबंद माना जाता है. वह अनुशासनात्मक जीवन पद्धति के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्चन ने यह लिखा उनके फैन्स ने पूछ ना शुरू कर दिया कि इतनी भी जल्दी क्या है. एक फैन ने फूछा है कि क्यों सर, इतना जल्दी? वहीं एक ने पूछा कि कहां? इस तरह कई फैन्स उनसे मजेदार सवाल भी पूछ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म वेट्टैयन थी, जिसमें वह रजनीकांत के साथ नजर आए थे. इससे पहले कल्कि 2898 एडी में वह अश्वत्थामा में नजर आए थे. फिल्म को खूब पसंद किया गया था और अमिताभ बच्चन के किरदार की जमकर तारीफ हुई थी.