Jaya Bachchan Birthday: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फिल्मी और फैमिली से जुड़ी कहानी किसी से छिपा नहीं है. वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) संग लव स्टोरी भी फैंस को काफी पसंद है. लेकिन क्या आपको पता है कि ढेरों फिल्मों में जया बच्चन के साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन को फिल्म गुड्डी को छोड़ने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं उनकी जगह धर्मेंद्र को उस फिल्म में लिया गया था, जिसका किस्सा वाकई में काफी दिलचस्प था.
'कौन बनेगा करोड़पति 14' गेम शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां एक्टर्स ने अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर किए. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने सालो पुराना किस्सा पहली बार ऑडियंस के सामने शेयर किया. दरअसल, अमिताभ ने बताया कि पहले उनकी पत्नी की डेब्यू फिल्म गुड्डी के लिए उन्हें चुना गया था. लेकिन 10 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर करने का फैसला किया गया था. वहीं उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि गुड्डी फिल्म के डायरेक्टर और राजेश खन्ना की फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ही थे. इसलिए वह नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों फिल्मों का कॉम्पिटिशन हो और इस कारण मुझे फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया.
बता दें, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की आनंद फिल्म 1971 में आई थी, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और आज भी फिल्म के गानों के फैंस दीवाने हैं. वहीं बात करें जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की फिल्म की तो वह शोले में साथ नजर आए थे, जिसे आज भी फैंस पसंद करते हैं. इसके अलावा भी वह कई पुरानी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिसके गाने और सीन सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.