बागबान में अमिताभ बच्चन की पोती पायल का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस हुए हैरान

बागबान साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राज मल्होत्रा और उनकी पत्नी पूजा की कहानी दिखाई गई थी. बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की पोती के रोल में दिखी थीं एक्ट्रेस रिमी सेन. वह छोटे से रोल में भी दर्शकों को काफी पसंद आईं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिमी सेन का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी(Hema Malini), सलमान खान(Salman Khan), महिमा चौधरी (Mahima Choudhary), सुमन रंगनाथ (Suman Ranganath) और परेश रावल(Paresh Rawal) स्टारर फिल्म बागबान (Baghban) साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राज मल्होत्रा और उनकी पत्नी पूजा की कहानी दिखाई गई थी, जो अपने बच्चेों को अच्छा जीवन देने के लिए अपनी खुशियों का त्याग करते हैं, लेकिन उनके बुढापे में उनके बच्चे उन्हें दुख देते हैं. बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की पोती के रोल में दिखी थीं एक्ट्रेस रिमी सेन. 

वह छोटे से रोल में भी दर्शकों को काफी पसंद आईं थीं. रिमी सेन बागबान के बाद भी कई फिल्मों में नजर आईं और वह एक फिल्म में सलमान की हीरोइन भी बनीं. वहीं वह कॉमेडी फिल्म हंगामा में वह अक्षय खन्ना के अपोजिट दिखीं थीं. हंगामा के  बाद वह 'धूम' में नजर आईं, एक्ट्रेस धूम सीरीज की पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन वाइफ के रोल में दिखीं. वहीं हेरा फेरी 2 और गरम मसाला जैसी फिल्मों में भी वह दिखीं. रिमी सेन ने बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था.

हालांकि बाद में रिमी सेन इंडस्ट्री से गायब हो गईं.आजकल वह फिल्मों से दूर राजनीति में किस्मत चमका रही हैं. सोशल मीडिया पर वह शुभमित्रा के नाम से एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. उनका लुक देख कर फैंस हैरान है, वो काफी बदली बदली सी नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने कहा था कि इंडस्ट्री से मैं दूर हूं. दरअसल मैं नई चीजों को एक्सप्लोर करना चाहती थीं और अलग तरह की फिल्में करना चाहती थीं. लेकिन ऐसी नहीं हुआ. रिमी प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम रही हैं.

Featured Video Of The Day
Dhanbad में Coal Mines में काम कर रहे बच्चे, घर चलाने के लिए मज़दूरी बनी मजबूरी