अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, बोले- अभिषेक के अलावा सबने खुराक ली, क्योंकि...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन पर दिन देश में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया भी देशभर में जारी है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी नाम शामिल हो चुका है. दरअसल, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है. कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी उसपर खूब कमेंट कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मुताबिक अभिषेक बच्चन के अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "टीका लगवा लिया, सब ठीक है, परिवार और कर्मचारियों की कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी. आज उसकी रिपोर्ट आई, संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, इसलिए आज टीका लगवा लिया." उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "अभिषेक बच्चन के अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने टीका लगवा लिया है, वह शूटिंग पर हैं और लौटने पर जल्द ही टीका लगवा लेगा."

Advertisement

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने यह पोस्ट अपने टम्बलर एकाउंट पर शेयर की. वहीं, अपने ट्वीट में उन्होंने वैक्सीनेशन की बात करते हुए लिखा, "ये काम भी पूरा हुआ. मेरा कोविड-19 का टीकाकरण आज दोपहर में हुआ. सभी चीजें ठीक हैं." बता दें कि बीते साल अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती अराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इससे इतर अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, रोहित शेट्टी, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे कई फिल्मी सितारे कोविड-19 रोधी टीके लगावा चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका