अमिताभ बच्चन की फ्रेंच दाढ़ी को लेकर खुला राज, इस डायरेक्टर ने दी थी यह सलाह

अमिताभ बच्चन की फ्रेंच दाढ़ी उनकी स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है और लंबे समय से बिग बी इस लुक को अपनाए हुए हैं. आइए जानते हैं किस डायरेक्टर ने उनसे फ्रेंच दाढ़ी रखने को कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन की फ्रेंच दाढ़ी को लेकर खुला यह राज
नई दिल्ली:

राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जिन्हें 'रंग दे बसंती', 'भाग मिल्खा भाग' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने 27 जुलाई को अपनी पहली किताब 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' लॉन्च कर दी है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के साथ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'अक्स' में भी काम किया है और उन्होंने अब अनुभवी अभिनेता के बारे में एक महत्वपूर्ण किस्सा साझा किया है. जिसे जानकर अमिताभ बच्चन के फैन्स हैरान रह जाएंगे. इस तरह लंबे अरसे बाद यह राज सामने आ गया है.

इस डायरेक्टर ने कहा फ्रेंच बियर्ड के लिए

फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'अक्स' से अमिताभ बच्चन के बारे में एक अनसुना किस्सा साझा किया है. फिल्म के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को फ्रेंच दाढ़ी रखने के लिए कहा और महान अभिनेता तब से इसी पर टिके हुए हैं. बैकग्राउंड में 'बंदा ये बिंदास है' संगीत सुना जा सकता है जो उसी फिल्म का है. इस तरह अमिताभ बच्चन की यह फ्रेंच दाढ़ी अब स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की किताब है 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बुक कवर को सोनम कपूर द्वारा लॉन्च किया गया था. ए.आर. रहमान और आमिर खान जैसी पर्सनलिटीज़ ने पुस्तक के लिए फॉरवर्ड और आफ्टरवर्ड लिखें है. किताब की को-राइटर रीता गुप्ता हैं. इस पुस्तक में भारतीय सिनेमा और विज्ञापन जगत के कुछ सबसे विपुल नाम- वहीदा रहमान, ए आर रहमान, मनोज वाजपेयी, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रवीना टंडन, रोनी स्क्रूवाला, अतुल कुलकर्णी, आर. माधवन, दिव्या दत्ता और प्रह्लाद कक्कड़ शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?