महज दो घंटे में 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने किए 5 विज्ञापन और दो फोटोशूट्स, निर्देशक बोले- आप बिगाड़ रहे माहौल!

82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ दो घंटे में पांच विज्ञापनों और दो फोटोशूट्स की शूटिंग पूरी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Amitabh Bachchan finished 7 projects in 2 hours अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ब्लॉग पर पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 82 वर्षीय होने के बावजूद फिटनेस के नए आयाम सेट करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ दो घंटे में पांच विज्ञापनों और दो फोटोशूट्स की शूटिंग पूरी की. जिसके चलते निर्देशक ने उनसे मजाक में कहा, "आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं." अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "काम कर रहा हूं… और इससे जो खुशी मिलती है, वो गजब की है… करीब 2 घंटे में 5 फिल्में और 2 फोटोशूट किए… बेशक ये सब एक विज्ञापन है… लेकिन फिर भी यह बड़ी बात है!!"

उन्होंने आगे कहा, "क्रू और दोस्त निर्देशक मुझसे मजाक में कहते हैं- 'आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं'... उन्होंने कहा- 'अगर आप एक दिन का पूरा काम सिर्फ आधे दिन में खत्म कर देंगे, तो क्लाइंट और ज्यादा विज्ञापन बनाने को देगा और इससे बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि एक नया नियम बन जाएगा कि सबको जल्दी काम करना होगा। मुझे तो यह बहुत अच्छा लगा."

एक्टर ने कहा कि वह यह सब मजदूरों और बाकी काम करने वालों के फायदे के लिए कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, "काम की तेजी प्रोड्यूसर और पूरी टीम के लिए फायदेमंद है. मैं यह काम अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि वहां काम करने वाले वर्करों के भले के लिए करता हूं. वे कई बार मुझसे पूछते हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखा है.. मैंने बहुत से बदलाव देखे हैं."

हालांकि बच्चन ने यह बदलाव नहीं बताए, क्योंकि उन्होंने कहा कि ऐसा करने से 'अखबारों की सुर्खियां' बन जाएंगी. उन्होंने आगे लिखा, "नहीं... मैं यहां ये बातें नहीं कहूंगा, क्योंकि आजकल की मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट की ताकत कमजोर हो गई है. आजकल जो भी बात कही जाती है, उसका मतलब बदल दिया जाता है, ताकि कोई मजेदार या चौंकाने वाली हेडलाइन बनाई जा सके." अमिताभ ने पोस्ट के आखिर में कहा, "काम करना बहुत सुखद और संतोष देने वाला है."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे. फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election