Nature को नटूरे और Table को टबले क्या बोल दिया, अमिताभ बच्चन का हो गया कुछ ऐसा हाल

प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दर्द के मारे उनकी आंखों में आंसू हैं, लेकिन उसके साथ ही इन एक्सप्रेशंस को मजेदार मीम्स के साथ जोड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्राइम वीडियो ने अमिताभ बच्चन के वीडियो पर बनाया फनी मीम
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मीम वायरल होते हैं. जिसमें हीरो हीरोइन के किसी डायलोग या एक्सप्रेशन को लेकर मजेदार रिएक्शन तैयार किया जाता है. मसलन टाइगर श्रॉफ का डायलॉग बच्ची हो क्या. जो मीम्स की दुनिया में खासा वायरल हो चुका है. मीम बनाने वालों की क्रिएटिविटी की तब दाद देनी पड़ती है जब किसी सामान्य सीन पर भी मजेदार मीम बनकर तैयार हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन का भी एक ऐसा ही एक्सप्रेशन है. जिस पर कई हिलेरियस मीम बन चुके हैं. जबकि फिल्म में वो सीन काफी तनाव भरा है. क्या आप जानते हैं चंद सेकंड का वो सीन किस फिल्म का है.

अमिताभ बच्चन के वायरल एक्सप्रेशन पर मीम बनाने में प्राइम वीडियो भी पीछे नहीं रहा. अमिताभ बच्चन अपना सिर पकड़ कर किसी बात से टेंशन में है. प्राइम वीडियो ने इस एक्सप्रेशन के साथ कुछ मीम्स शेयर किए हैं जिसमें पहला मीम है कि Meme को मेमे बोल दिया. दूसरा है कि Jalapeno को जालापेनो बोल दिया. अगला है Genre के जेनर बोल दिया. अगला है Psychology को पसायकोलोजी बोल दिया. इसका अगला जुमला है Nature को नटूरे बोल दिया. अगला है Table को टबले बोल दिया. और आखिरी है Niche को नीचे बोल दिया.

क्या आप जानते हैं जिस एक्सप्रेशन पर ये मजेदार मीम बन रहे हैं वो अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म का सीन है. ये सीन है फिल्म मजबूर का. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को अचानक ये रियलाइज होता है कि वो किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं. उसी बीमारी का दर्द जब भी तेज होता है वो उससे ऐसे ही परेशान होते हैं. ये फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा परवीन बाबी, प्राण, फरीदा जलाल, सत्येंद्र कपूर और सुलोचना लाटकर अहम भूमिका में थे.

Featured Video Of The Day
Kap's Cafe Firing: कैसे पकड़ा गया कपिल शर्मा का गुनहगार Delhi Police ने दी पूरी जानकारी | Canada
Topics mentioned in this article