नातिन नव्या नंदा को सफल होता देख इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, कमेंट कर कहा- मुझे तुम पर गर्व है...

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की फोटो एक मैग्जीन के कवर पर आई तो नाना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नातिन के लिए एक बहुत ही प्यारा सा कमेंट लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाव्या नंदा नवेली (Navya Naveli Nanda) की पोस्ट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने किया कमेंट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नव्या नंदा का लेटेस्ट पोस्ट वायरल
  • अमिताभ बच्चन ने कमेंट कर की तारीफ
  • आरा हेल्थ की फाउंडर हैं नव्या
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को लेकर आए दिनों चर्चाओं में रहती हैं. बीते दिनों वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती भी नजर आईं थीं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस को सोच में डाल देती हैं. फैंस की उत्सुकता को देख नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda Instagram) आए दिनों अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन इस बार नव्या ने एक मैग्जीन का कवर पेज शेयर किया है. जिसे लेकर वे लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

अमिताभ बच्चन ने कमेंट कर की तारीफ 
मैग्जीन शूट में नव्या को जगह मिली है. इस कवर पेज पर नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ ही अहिल्या मेहता, माल्लिका शाहणे और प्रज्ञा साबू को देखा जा सकता है. बता दें कि नव्या की इस पोस्ट पर नाना अमिताभ बच्चन कमेंट कर लिखा- 'मुझे तुम पर गर्व है नव्या, आई लव यू.' वहीं सुहाना खान ने कमेंट कर जमकर नव्या की तारीफ की है. सुहाना लिखती हैं. 'अमेजिंग' साथ ही लव इमोजी भी शेयर करती हैं. इनके अलावा शनाया कपूर, महीप कपूर, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे के साथ अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर नव्या की तारीफ की है. 

महिलाओं टिप्स देती दिखती हैं नव्या 
आपको बता दें कि 23 साल की नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) आरा हेल्थ की फाउंडर हैं. वे अक्सर महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी खास बातों पर टिप्स भी देती दिखती हैं. बता दें कि हाल ही में नव्या अपना ग्रेजुएशन पूरा कर भारत लौटी हैं. जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर छा गई हैं. नव्या नंदा श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session 2025: Vande Matram पर क्यों हो रही चर्चा, Rajnath Singh ने बताया
Topics mentioned in this article