अमिताभ बच्चन के डॉन के 86 वर्षीय डायरेक्टर चंद्र बारोट का निधन, फरहान अख्तर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दिग्गज फिल्म मेकर चंद्र बारोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन को डायरेक्ट किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉन डायरेक्टर चंद्र बारोट का हुआ निधन
नई दिल्ली:

दिग्गज फिल्ममेकर चंद्र बारोट, जिन्हें 1978 में आई कल्ट क्लासिक डॉन के लिए जाना जाता है. उनका बांद्रा के अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी पत्नी दीपा बारोट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को निधन की खबर को कंफर्म करते हुए कहा, उन्होंने बताया, "वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे." बरोट का गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी के मार्गदर्शन में इलाज चल रहा था. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. 

जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर लगभग 86 वर्ष के थे और फेफड़ों की कुछ समस्याओं के कारण पिछले 6-7 वर्षों से अस्वस्थ थे. फरहान अख्तर ने भी डायरेक्टर के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे. चंद्र बारोट जी, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार के प्रति गहरी संवेदना.

Advertisement

जो लोग नही जानते उन्हें बता दें कि चंद्र बरोट ने डॉन फिल्म का निर्देशित करने का फैसला उनके करीबी दोस्त और सिनेमैटोग्राफर-निर्माता नरीमन ईरानी को सपोर्ट करने के लिए किया था, जो कि इतिहास में दर्ज हो गया और डॉन आज ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

निर्देशन में आने से पहले, बरोट नस्लीय अशांति के कारण तंजानिया से भारत लौट आए थे. बाद में उन्होंने एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के साथ सहायक निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Rajasthan Rain | Shashi Tharoor | Jaipur Coal Scam | Syria Violence | CM Yogi