अमिताभ बच्चन ने फैन्स के सामने पहली बार किया ये काम, देखने वाले भी रह गए हैरान

अमिताभ बच्चन संडे को अपने फैन्स से मिलने के लिए घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर लोग भी हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमिताभ बच्चन और अगस्त्य
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को अपने नाना होने पर गर्व है क्योंकि उनके नाती अगस्त्य नंदा ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए द आर्चीज के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. वह अगस्त्य के बारे में बोल रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सीनियर एक्टर ने कुछ ऐसा किया जिससे शायद अगस्त्य का सीना भी गर्व से फूल गया होगा. बिग बी संडे को अपने फैन्स से मिलने अपने घर से बाहर निकलते हैं. इस संडे यानी कि 10 दिसंबर को जब वो बाहर निकले तो उनके साथ अगस्त्य भी थे.

अपने नियम के हिसाब से अमिताभ बच्चन अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालते हैं और अपने मुंबई आवास के बाहर इंतजार कर रहे अपने फैन्स से मुलाकात करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने पोते अगस्त्य नंदा को साथ लाकर सभी को सरप्राइज दिया. पिकू एक्टर ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की गई तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि मेगास्टार को देखने के लिए कितने लोग इकट्ठे हुए थे. जैसे ही बिग बी ने उनकी तरफ हाथ हिलाया उन्होंने अगस्त्य को मंच पर गले लगा लिया. आर्चीज एक्टर ने भी उनके सामने अपनी प्यारी सी स्माइल दी. पीछे से ली गई एक और तस्वीर से पता चलता है कि हर कोई सीनियर बच्चन को देखने और उनकी तस्वीरें लेने के लिए कितना एक्साइटेड था. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट नंबर 4856 को लाल फूल वाले इमोजी के साथ 'सुनो' कैप्शन दिया.

तस्वीरों में बिग बी को सफेद जॉगर्स के साथ मल्टीकलर स्वेटशर्ट पहने हुए दिखाया गया है. जहां तक अगस्त्य की बात है वह नीली पैंट के साथ एक सिंपल काली टी-शर्ट पहने हुए वहां खड़े थे. बता दें कि अगस्त्य बिग बी के बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे हैं. 23 साल के एक्टर ने जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी म्यूजिकल कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत की. इसमें खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति 'डॉट' सहगल और युवराज मेंडा जैसे सितारे शामिल हैं. 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म में अगस्त्य नंदा ने आर्ची एंड्रयूज का रोल किया. उनकी एक्टिंग को सिनेप्रेमियों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के एक गांव की कहानी जहां 6 महीने की बच्ची की सगाई होती है और 12 साल में विवाह