अपनी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, इस एक्टर ने की थी बिग बी के नाम की सिफारिश

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से सिनेमा में कदम रखा था. इस वक्त अमिताभ की उम्र 27 साल थी. सात हिंदुस्तानी एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा और डायरेक्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी से सिनेमा में कदम रखा था
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे स्टार से पहचाना जाता है. बिग बी को फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े पांच दशक हो चुके हैं और उनका जलवा आज भी बरकरार है. अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई करने के बाद सिनेमा में जाने के लिए मुंबई का रुख किया था, लेकिन इससे पहले बिग बी ने छोटी-मोटी जॉब भी की थी. आज अमिताभ बच्चन का फैन बेस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हिट हैं. अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से वह घर-घर मशहूर हैं. क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन ने कब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और उनकी डेब्यू फिल्म कौनसी थी, बॉक्स ऑफिस इसका क्या परिणाम रहा था? नहीं, तो आइए जानते हैं.

बिग बी की डेब्यू फिल्म कौन सी?

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से सिनेमा में कदम रखा था. इस वक्त अमिताभ की उम्र 27 साल थी. सात हिंदुस्तानी एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अनवर अली नामक मुस्लिम शख्स का रोल प्ले किया था. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार अहम रोल में दिखे थे. 144  मिनट की यह फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन को यह फिल्म बहुत मुश्किल से मिली थी. बता दें, इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन के सामने डायरेक्टर ने एक बड़ी शर्त रखी थी.

डेब्यू फिल्म में इस शर्त पर किया था काम

दरअसल, फिल्म सात हिंदुस्तानी में जो रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया था, वो पहले टीनू आनंद को मिला था. टीनू ने ही डायरेक्टर को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. वहीं, डायरेक्टर ने कहा था कि फिल्म की फीस 5 हजार रुपये होगी, इसमें फिल्म चाहे एक साल में बने या फिर पांच साल में. अमिताभ बच्चन ने इस शर्त को मान लिया, लेकिन अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म ने महज 8 लाख रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दो साल बाद अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ फिल्म आनंद में देखा गया, जो बड़ी हिट साबित हुई थी.  


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: 45 दिन और 66 करोड़ 'डुबकी' देखें संगम नगरी की झलकियां