अमिताभ बच्चन ने 'दसवीं' के गाने पर किया जोरदार डांस बोले- ये अभिषेक बच्चन की नकल है, तो कमेंट में एक्टर का यूं आया जवाब

ल ही में अमिताभ बच्चन ने एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे खइके पान बनारस वाले के डांस पर बेटे अभिषेक की फिल्म दसवीं के गाने मचा रे का गाना बजाते हैं. जो देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने 'दसवीं' के गाने पर किया जोरदार डांस
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अपने अभिनय के अलावा अपने अंदाज के लिए भी काफी जाने जाते हैं. लोग उनकी एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.  वे नार्मल लाइफ में किसी से भले ही ना मिल पाते हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कुछ ना कुछ साझा कर उनका दिल जीत ही लेते हैं. वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे खइके पान बनारस वाले के डांस पर बेटे अभिषेक की फिल्म दसवीं के गाने मचा रे का गाना बजाते हैं. जो देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है. 

अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे अपने मोस्ट पॉपुलर गाने खइके पान बनारस वाला पर डांस करते हैं, लेकिन वे गाना दसवीं का मचा रे बजाते हैं. ये डांस देखने में तो काफी दिलचस्प लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं- 'कुछ मूव्स अभिषेक की कॉपी थे जब वो बच्चे थे तो ऐसे ही डांस करते थे और वे हमेशा साइड में डांस करना पसंद करते थे'

इस वीडियो पर अभिषेक बच्चन का एक कमेंट आया है वे लिखते हैं- मैं अभी भी साइड में ही डांस करता हूं. इतना ही नहीं फैंस के भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- क्या बात है सर तो दूसरे ने लिखा दिलचस्प वीडियो.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?