इतने रॉयल हैं बच्चन परिवार के दामाद निखिल नंदा, 5 तस्वीरों में देखें कैसी है बिग बी की लाडली श्वेता की लाइफ

बच्चन परिवार की बड़ी बेटी यानी श्वेता बच्चन नंदा को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पति कौन है और क्या करते हैं? आइए हम आपको मिलवाते हैं अमिताभ बच्चन के इकलौते दामाद निखिल नंदा से.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमिताभ बच्चन के दामाद इतने रॉयल हैं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे रॉयल परिवारों में से एक बच्चन परिवार है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी का नाम श्वेता बच्चन नंदा हैं, जिन्होंने एस्कॉर्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर निखिल नंदा के साथ शादी की है, उनके दो बच्चे हैं. श्वेता और उनके बच्चों को तो हम ज्यादातर लाइमलाइट में देखते हैं, लेकिन आइए आज हम आपको मिलवाते हैं निखिल नंदा से और दिखाते हैं श्वेता और निखिल की कुछ अनसीन और रेयर फोटो. जिन्हें देखकर आपको अंदाज लग जाएगा कि बिग बी की लाड़ली किस तरह की शानदार लाइफ जीती हैं.

बता दें कि 21 साल की उम्र में ही श्वेता बच्चन का रिश्ता बिजनेस टाइकून और एस्कॉर्ट ग्रुप के निर्देशक निखिल नंदा के साथ तय हो गया था. उन्होंने 16 फरवरी 1997 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए.

Advertisement
Advertisement

अब जरा इस तस्वीर पर नजर डालिए, यह श्वेता और निखिल के बेटी नव्या नवेली के जन्म के दौरान की है, जिनका जन्म दिसंबर 1997 में हुआ था. इस फोटो में श्वेता नव्या को अपनी गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. वहीं, उनके बेटे का जन्म साल 2000 में हुआ, जिसका नाम अगस्त्य नंदा है.

Advertisement
Advertisement

यह है श्वेता बच्चन की हैप्पी फैमिली. बता दें कि उनका बेटा अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाला है. वहीं, उनकी बेटी नव्या नवेली भी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter पर Amit Shah का ट्वीट 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प'