इस सुपरस्टार को अपना गॉडफादर मानते हैं अमिताभ बच्चन, साथ स्क्रीन की शेयर करने पर बोले- मेरे लिए बहुत ही अजीब बात थी...

Amitabh Bachchan Godfather: बॉलीवुड के दो नायाब सितारे दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने फिल्म शक्ति में बाप बेटे का किरदार निभाया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के बेटे का रोल प्ले किया था. अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बिग बी ने ये बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप साहब के साथ काम करने का ऐसा था अमिताभ बच्चन का एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का बड़ा से बड़ा सुपरस्टार भी किसी न किसी को अपना गुरु, मेंटर या गॉडफादर मानता हैं, जिन्हें देखकर वह एक्टिंग करना सिखते हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हैं. उन्हीं में से एक एक्टर है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , जिन्हें देखकर कई एक्टर एक्ट्रेस आगे बढ़े, लेकिन अमिताभ बच्चन अपना गॉडफादर और गुरु दिलीप कुमार को मानते हैं और जब उन्हें एक फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो कैसा उनका एक्सपीरियंस था आइए आपको बताएं.

अमिताभ बच्चन का थ्रोबैक वीडियो


इंस्टाग्राम पर suhana_daur नाम से बने पेज पर अमिताभ बच्चन का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है। जिसमें जावेद अख्तर उनसे पूछ रहे हैं कि दिलीप कुमार के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था, जिस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं इसको बयां कर पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि जिसे आपने बचपन से चाहा हो, प्रशंसा की हो, उन्हें अपना गुरु मन हो वह साक्षात आपके सामने आकर खड़े हो जाएं. आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें, पीठ पर हाथ रखें, तो यह बहुत ही अनोखा अनुभव होता है. यह किसी और कलाकार के लिए सामान्य हो सकता हैं, पर मेरे लिए बहुत ही अजीब बात थी. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Advertisement

फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार ने किया साथ काम

साल 1982 में आई शक्ति फिल्म में दिलीप कुमार, राखी और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था. इसमें अमिताभ बच्चन सेकंड लीड रोल के लिए भी तैयार हो गए थे और फर्स्ट लीड रोल दिलीप कुमार ने निभाया था. इस फिल्म में दिलीप और अमिताभ बच्चन ने बाप बेटे का किरदार निभाया था, शक्ति फिल्म में अपने कर्ज और उसूलों के खातिर पुलिस अधिकारी पिता अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर देता है. इसमें अमिताभ बच्चन की मां के रोल में राखी नजर आई थीं. आपको बता दें अमिताभ बच्चन की ब्लैक फिल्म को देखने के बाद दिलीप कुमार ने उन्हें एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के काम की तारीफ की थी. दिलीप कुमार का यह पत्र अमिताभ बच्चन ने ट्रॉफी की तरह संभाल कर रखा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश के गारमेंट्स-प्रोसेस्ड फूड के आयात पर लगाया प्रतिबंध
Topics mentioned in this article