अमिताभ बच्चन ने वर्ल्डकप जीतने पर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, तारीफ करते हुए बोले- खटिया खड़ी कर दी

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट को जीत लिया. हर कोई अंडर-19 महिला टीम की तारीफ कर रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इंडियन टीम को बधाई दी और उनकी खूब सराहना भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंडियन टीम के इतिहास रचने पर अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
नई दिल्ली:

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट को जीत लिया. इसी के साथ इंडियन टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत की इस उपलब्धि पर देश भर के लोग टीम के इस जीत का जश्न मना रहे हैं. हर कोई अंडर-19 महिला टीम की तारीफ कर रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इंडियन टीम को बधाई दी और उनकी खूब सराहना की है. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ टीम की तस्वीर शेयर की और उन्हें शुभकामनाएं दी.

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अंडर-19 इंडियन वुमन टीम की जीत के बाद की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टीम ट्रॉफी थामे जश्न मनाती नजर आ रही है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ ने लिखा है, ‘चैंपियंस...क्रिकेट में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन..ब्रिटिशों को पछाड़ा..खटिया खड़ी कर दी..एक शानदार जीत.. आपने केवल एक ही आवाज सुनी होगी... इंडिया इंडिया इंडिया'.

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अंडर-19 इंडियन विमेन टीम की कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नूशिन अल खदीर ने उनका आभार जताया. नूशिन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू सो मच सर'. वहीं अमिताभ के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेरों लोगों ने भारतीय टीम को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारी छोरियां छोरों से कम है क्या'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लड़कियों ने कमाल का खेल दिखाया, क्रिकेट का टॉप गेम दिखाया'.

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check