'सारी टचिंग बिपाशा बसु ही करती है'- अमिताभ बच्चन ने क्यों कही थी बिपाशा के लिए ऐसी बात?

सिमी ग्रेवाल ने अपने टॉक शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें बिग बी का कॉमिक साइड भी नजर आ रहा है. जिसे देखकर फैन्स अमिताभ बच्चन के ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब अमिताभ ने बिपाशा के लिए कही थी ऐसी बात
नई दिल्ली:

अपनी एक्टिंग से अमिताभ बच्चन अपनी मौजूदगी का लोहा मनवा ही चुके हैं. वो एक बहुत ही डिसेंट और गंभीर शख्सियत के मालिक भी माने ही जाते हैं. न किसी के बारे में कोई बेहूदा कमेंट करते हैं न भद्दी बातें करते हैं. लेकिन उनका एक बिहाइंड द सीन वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो भी काफी मजाकिया हैं. भले ही दूसरों के लिए न हों लेकिन अपने परिवार के बीच वो अलग किस्म की शख्सियत होते हैं जो मजाक करने में भी माहिर है. सिमी ग्रेवाल ने अपने टॉक शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें बिग बी का कॉमिक साइड भी नजर आ रहा है. जिसे देखकर फैन्स अमिताभ बच्चन के ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे.

बिपाशा ही सारी टचिंग करती हैं

अपने चैट शो की क्लिप शेयर करते हुए सिमी ग्रेवाल ने लिखा है कि फ्रेंड्स के बीच बातचीत के कुछ अंश. जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हमारा हीरो बीमार हो गया है. जिस पर जया बच्चन पूछती हैं कि कौन. जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि जॉन अब्राहम की आंख आ गई है यानी कि उन्हें कंजक्टिवाइटिस हो गया है. इस पर श्वेता बच्चन भी सवाल करती हैं. इस बीच सिमी ग्रेवाल मजाक में कहती हैं कि जो भी चीजें अमिताभ बच्चन ने टच की हैं उन्हें न छुएं. इसके बदले अमिताभ बच्चन मजेदार जवाब देते हैं कि मैं तो करता ही नहीं कुछ टच. सारी टचिंग तो बिपाशा बसु करती हैं.

Advertisement

यूपी का लड़का

अमिताभ बच्चन का ये वीडियो देखकर फैन्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अमिताभ बच्चन को कभी इस टोन में बात करते और ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हुए नहीं सुना. एक यूजर ने लिखा कि आप लड़के को यूपी से बाहर ला सकते हो लेकिन यूपी उससे बाहर नहीं कर सकते. एक यूजर ने लिखा कि जया जी को इस बात पर भी हंसी नहीं आई. एक यूजर ने लिखा कि अमिताभ बच्चन को बच्चों के सामने ऐसी बात करते सुनना अजीब लग रहा है हालांकि ये हार्मलेस है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित
Topics mentioned in this article