अमिताभ बच्चन की इस को-स्टार ने कर ली शादी, 20 साल पहले बिग बी के साथ की थी ये फिल्म

अमिताभ बच्चन की इस को-स्टार ने शादी रचा ली है. आयशा ने खुद तस्वीरें शेयर कर फैन्स को ये जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयशा कपूर ने कर ली शादी
Social Media
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन के साथ रानी मुखर्जी की जवानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा कपूर ने 23 मार्च को दिल्ली में एक इंटिमेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय से शादी कर ली. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल सिख रीति-रिवाज से शादी की और इसके खूबसूरत पलों की झलक शेयर की. एक फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों गुरुद्वारे में शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खास मौके के लिए आयशा कपूर ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा चुना, जबकि ओबेरॉय आइवरी शेरवानी और गुलाबी पगड़ी में बेहद हैंडसम लग रहे थे. शादी के जश्न के बाद कपल ने शादी के बाद एक पार्टी भी रखी थी.

कपूर, अब एक इंटीग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने हाल ही में कोवलम बीच पर अपनी बैचलरेट पार्टी मनाई. तमिलनाडु के ऑरोविले में जन्मी और पली-बढ़ीं आयशा कपूर, लग्जरी ब्रांड हाईडिजाइन के फाउंडर दिलीप कपूर की बेटी हैं.

आयशा ने तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.

ब्लैक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. यहां उन्होंने हेलेन केलर के जीवन से इंस्पायर्ड एक फिल्म में एक अंधी लड़की का किरदान निभाया था. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इस किरदार के लिए रणबीर कपूर ने ट्रेनिंग दी थी जो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. अपनी पहली फिल्म के बाद, वह सिकंदर (2009) में भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखाई दी थीं.

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट