बेटे अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट हुए अमिताभ बच्चन, हेल्थ की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैच का मजा ले रहे हैं. अमिताभ और अभिषेक को ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच के दौरान कैप्चर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंजियोप्लास्टी की खबरों के बीच बेटे अभिषेक के साथ मैच देखने पहुंचे बिग बी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि उनकी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी हुई है. हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने ऐसी तमाम खबरों पर विराम लगा दिया हैम बिग बी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैच का मजा ले रहे हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक को ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच के दौरान कैप्चर किया गया.

खबरों में किया गया दावा एक दिन पहले आई खबरों में बताया जा रहा था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने और ब्लॉकेज होने के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. हालांकि सूत्रों के हवाले से ही ये खबर लगातार चलाई जा रही थी. अमिताभ के करोड़ों फैंस को ये खबर जैसे ही मिली वो उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे, सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ मांगने वालों की बाढ़ सी आ गई.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बताया फेक न्यूज

अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी वाली खबरों के कुछ ही घंटो बाद जब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के फाइनल मैच की तस्वीरें सामने आईं तो सब कुछ साफ हो गया. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज में नजर आए, मैच की तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिग बी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

साथ ही उनके बगल में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन स्टेडियम से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इसी दौरान जब भीड़ से उनका एक फैन उनकी तबीयत के बारे में पूछता है तो वो अपने हाथों से इशारा करते हैं और इसे फेक न्यूज बताकर निकल जाते हैं. यानी अमिताभ बच्चन बिल्कुल ठीक हैं और उनकी कोई भी एंजियोप्लास्टी नहीं की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानिए पहलगाम हमले से जूड़े कानूनी पहलू | Rule Of Law With Sana Raees Khan