अमिताभ बच्चन भी सड़क पर चलते-चलते करते हैं शॉपिंग, पत्नी जया बच्चन के लिए खरीद ले जाते हैं ये चीज

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में एक कंटेस्टेंट से बातचीत में अपने घर-परिवार और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोल दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन ने खोले अपने घर के राज
Social Media
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज-बेस्ड गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 ‘इंडिया चैलेंजर वीक' के साथ फॉर्मेट में रोमांचक ट्विस्ट लाया है. इस हफ्ते 10 प्ले-अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (FFF) राउंड के टॉप दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर अपनी जगह पक्की करने के लिए ‘जल्दी 5 बजर राउंड' में कम्पीट करेंगे. इस बजर चैलेंज का विजेता मनी ट्री पर छठे सवाल से शुरुआत करते हुए खेल जारी रखेगा. इंडिया चैलेंजर वीक के कंटेस्टेंट्स में दिल्ली की प्रियंका भी हैं. शिक्षा जगत से लेकर भारत के सबसे पॉपुलर गेम शो तक का उनका सफर इस बात का सबूत है कि कैसे दृढ़ संकल्प और ज्ञान से बड़े बड़े मौके पा सकते हैं.

हॉट सीट पर बैठने के दौरान प्रियंका ने गेम में एक मजेदार ट्विस्ट पेश किया और अमिताभ बच्चन से कई तरह के मजाकिया सवाल पूछे जिसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई, “आपका घर इतना बड़ा है अगर रिमोट खो जाए तो कैसे ढूंढते हैं?” बच्चन जो खुद भी अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जवाब दिया, “सीधा सेट-टॉप बॉक्स के पास जाके उससे कंट्रोल करते हैं!”

जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी प्रियंका ने मिडिल क्लास परिवार से जुड़े सवाल पूछना जारी रखा जिससे यह गंभीर क्विज शो हंसी-मजाक के माहौल में बदल गया. प्रियंका ने पूछा, “सर मिडिल क्लास परिवारों में जब रिमोट खो जाता है तो घर में लड़ाई हो जाती है. क्या आपके घर में भी ऐसा होता है?” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “नहीं, देवी जी, हमारे घर में ऐसा नहीं होता. दो तकिये होते हैं सोफे पर रिमोट उनमें छुप जाता है. बस वही ढूंढना पड़ता है.”

प्रियंका अगले सवाल की ओर आगे बढ़ी, “जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और ले आना. क्या जया मैम आपको भी कुछ लाने के लिए कहती हैं?” अमिताभ बच्चन ने कहा, “बिल्कुल कहती हैं. कह देती हैं, ‘अपने आप को ले आना घर!'”

प्रियंका आखिरी अगले सवाल की ओर बढ़ीं, “सर कभी एटीएम जाके कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, "ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं, ना कभी एटीएम गए हैं, क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि करते कैसे हैं. लेकिन जया जी के पास होता है. मैं उनसे पैसे मांगता हूं. जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे बेचने आते हैं मैं उनसे खरीदता हूं और वो गजरा कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं. क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है.”

प्रियंका के मजेदार सवालों और बच्चन साहब के प्यारे जवाबों ने इस एपिसोड को मस्ती और दिल छूने वाले पलों की खुशियों से भरपूर बना दिया और साबित किया कि क्यों कौन बनेगा करोड़पति करोड़ों का चहेता शो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में SC के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मिल रहे ग्रीन पटाखे? Ground Report