अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए ये संडे था खास, अकेले नहीं नाती अगस्त्य नंदा के साथ बिग बी आए नजर, वीडियो देख फैंस ने दिया रिएक्शन

बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों  जलसा के बाहर इंतजार करते हैं. और संडे के दिन फैंस इंतजार खत्म होता है क्योंकि हर संडे बिग भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन भी करते हैं. लेकिन इस बार संडे दर्शन में कुछ ऐसा खास हुआ कि लोग हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन ने अपने नाती को कराया फैंस से रूबरू
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो महानायक हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया है. उम्र के इस पड़ाव में होने के बावजूद अमिताभ बच्चन का जोश, जज्बा और उनकी मेहनत नए लोगों को भी मात देती है. बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों  जलसा के बाहर इंतजार करते हैं और संडे के दिन फैंस इंतजार खत्म होता है क्योंकि हर संडे बिग भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन भी करते हैं. लेकिन इस बार संडे दर्शन में कुछ ऐसा खास हुआ कि लोग हैरान रह गए.

जलसा के बाहर नाती अगस्त्य संग दिखे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इस संडे को भी जलसा बंगले के बाहर आए और अपने फैंस का अभिवादन किया. लेकिन इस बार उनके साथ उनके नाती अगस्त्य नंदा भी साथ थे. कैमरों की भीड़ के आगे अमिताभ ने अपने नाती अगस्त्य को बुलाया और उनकी पीठ पर हाथ रखकर लोगों से मिलवाया. अगस्त्य ने हाथ जोड़कर फैंस और पैपराजी को ग्रीट किया. उनका अंदाज बहुत ही सिंपल और प्यारा था. अगस्त्य व्हाइट कपड़ों में बहुत ही ग्रेसफुल लग रहे थे. इस ग्रीट से साफ हो रहा है कि अमिताभ अब अपनी पीढ़ी में अगस्त्य को आगे बढ़ा रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त्य श्वेता बच्चन नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं और वो अपने नाना और मामा के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आर्चीज में नजर आए थे अगस्त्य नंदा

अगस्त्य पिछले साल जोया अख्तर की कॉमेडी फिल्म द आर्चीज में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर, सुहाना खान ने भी किरदार निभाए थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. इस फिल्म के बाद  अगस्त्य को श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में रोल मिल गया है. ये फिल्म 1971 की जंग के हीरो अरुण खेत्रपाल पर बन रही है. अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड से दूर ही रही हैं और वो बिजनेस पर ध्यान देती हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों अगस्त्य अपने परिवार और नाना के परिवार के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए थे. उनकी मामी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ इस शादी में अलग से पहुंची थीं. तभी से अभिषेक बच्चन और ऐश के बीच तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया हैं. हालांकि अभी तक बच्चन परिवार की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं है लेकिन ऐश और अभिषेक के बीच बढ़ती दूरियों को देखते हुए अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों तलाक ले सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था आरोपी: Mumbai Police
Topics mentioned in this article