ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह के बीच बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात, दिया बड़ा इशारा

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जो लिखा उससे साफ दिख रहा है कि वो किसी झूठी खबर पर रोक लगाने के लिए इस तरह की बात लिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बी का नया ब्लॉग कई बातें साफ करता है तो कई सवाल भी उठाता है.
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें 'सदी के महानायक' ने इस "दुनिया को मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों से भरा" बताया है. अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया से गहरा रिश्ता है. वह कई मुद्दों पर अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा, “मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है. ये ऐसे लोग हैं जो दूसरों के बारे में झूठी या बनी बनाई बातें छापते रहते हैं. वास्तव में ऐसे लोग दूसरों की आड़ में अपने ही दुष्कर्मों को छिपाने की कोशिश करते हैं."

अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट अभिषेक बच्चन और एश्वर्या बच्चन के तलाक की खबरों के बीच आया. इससे पहले भी बिग बी ने अफवाह फैलाने वालों या बिना तथ्य के खबर चलाने वालों पर तंज कसते हुए पोस्ट किया था. अमिताभ ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था, "मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मैं बनाए रखना चाहता हूं. अटकलें तो अटकलें ही हैं और यह बिना सच के झूठी बातें हैं."

बिग बी ने कमेंट करते हुए कहा, "ऐसा फैलाने वालों के पेशे को मैं चुनौती नहीं दूंगा और समाज की सेवा करने की उनके कोशिश की तारीफ करूंगा. ऐसी गलत जानकारी उनके लिए कानूनी असुरक्षा हो सकती है जो ऐसी झूठी सूचना देते हैं. वास्तव में जिस बात पर यकीन ना हो उसका बीज हमेशा प्रश्नचिह्न के साथ बोया जाता है. आप जो चाहें व्यक्त करें लेकिन जब आप अपनी बात के साथ प्रश्नचिह्न लगाते हैं तो आपका कहा संदिग्ध भी हो सकता है. हालांकि, आप यही चाहते हैं कि आपकी इस गलत जानकारी को और बढ़ावा मिले और लोग उस पर विश्वास करें."

Advertisement

बच्चन ने आगे लिखा, "आपको समझना चाहिए कि आपका दिया गया यह झूठा कंटेंट आगे के लिए भी तैयार हो रहा है. जब लोग ऐसी बातों पर रिएक्ट करते हैं तो अपने-आप ऐसी बातें बढ़ती हैं और लोग इस पर भरोसा करने लगते हैं. एक समय के बाद लेखक का यही पेशा बन जाता है. आप अपने झूठे लेख को, खबर को क्वेश्चंस मार्क के साथ लिख देते हैं और यहां आपका काम खत्म. मगर सोचिए, दूसरों की जिंदगी पर इसका क्या असर होगा."
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India