बेटे के सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन, शख्स कर था अभिषेक को ट्रोल, तो बिग बी ने यूं दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन को लेकर काफी कुछ चलता रहता है. इन दिनों उनकी और ऐश्वर्या राय बच्चन की सेपरेशन की खबरें जोरों पर हैं, जिस पर बहुत से मीम बन रहे हैं. इसके पहले भी अभिषेक बच्चन ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक के बचाव में उतरे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन को लेकर काफी कुछ चलता रहता है. इन दिनों उनकी और ऐश्वर्या राय बच्चन की सेपरेशन की खबरें जोरों पर हैं, जिस पर बहुत से मीम बन रहे हैं. इसके पहले भी अभिषेक बच्चन ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं. कोई अमिताभ बच्चन के सक्सेसफुल करियर के हवाले से अभिषेक बच्चन को ट्रोल करता रहा है तो कोई ऐश्वर्या राय बच्चन का हिट करियर देख अभिषेक बच्चन का मजाक बनाता रहा है. कभी कभी जरूर अभिषेक बच्चन ने ऐसे ट्रोलर्स को जवाब दिया है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस मामले में सोशल मीडिया पर कोई कमेंट नहीं किया. लेकिन लगता है इस बार उनके भी सब्र का प्याला भर गया और उन्होंने ट्रोल के जवाब में एक पोस्ट कर दिया.

पोस्ट में क्या लिखा?

पहले आपको बताते हैं कि ट्रोलर ने उस पोस्ट में क्या लिखा था. जिसे देखकर खुद अमिताभ बच्चन जवाब देने पर मजबूर हो गए. विपुल अदानी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि सरजी हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन जी को. इंग्लिश हमारी समझ में बराबर नहीं आती सरजी. मजेदार बात ये थी कि खुद यूजर ने हिंदी भाषा को इंग्लिश में लिखा है यानी कि उनकी पोस्ट रोमन में है.

अमिताभ बच्चन ने क्या दिया जवाब?

इस ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया है. अमिताभ बच्चन ने शुद्ध हिंदी में लिखा कि वाह, क्या दृष्टिकोण है आपका, अद्भुत. बोलने को कहते हो हिंदी में और खुद लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में. अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट उनके फैन्स को भी हैरान कर गया. एक फैन ने इस ट्वीट पर लिखा कि अद्भुत सदी के नायक भी लोगों को ट्रोल करने लगे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब लगता है कि हिंदी टाइपिंग ढूंढना ही होगी. एक फैन ने लिखा कि कुछ भी हो बच्चन साहब के री ट्वीट से इस बंदे को पूरी दुनिया जान गई.

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa