लाख मिन्नतें करने के बाद भी अमिताभ को इस फिल्म में नहीं मिला था काम, बिग बी ने बिना फीस के ब्लॉकबस्टर में किया था सपोर्टिंग रोल

क्या आप जानते हैं कि स्टार बनने के बावजूद अमिताभ को एक फिल्म डायरेक्टर से बड़ी मिन्नत करने के बाद मिली थी. इसमें उनकी पत्नी जया बच्चन भी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस ब्लॉकबस्टर में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे बिग बी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' से चमका था, जिसके बाद वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे बन गए. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें मेकर्स की पहली पसंद बना दिया था और उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं. हालांकि, इस सफलता के बाद भी उन्हें एक फिल्म के लिए बिना फीस के काम करना पड़ा था, जो उनकी विनम्रता और प्रोफेशनलिज़्म को दर्शाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार बनने के बावजूद अमिताभ को एक फिल्म डायरेक्टर से बड़ी मिन्नत करने के बाद मिली थी. इसमें उनकी पत्नी जया बच्चन भी थीं.

इस फिल्म में काम करना चाहते थे अमिताभ

साल 1975 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'चुपके चुपके' में अमिताभ बच्चन को सपोर्टिंग रोल में कास्ट किया गया था. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी थी, जिसमें अमिताभ के साथ जया भादुरी, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और ओम प्रकाश भी थे. हालांकि, उस समय अमिताभ की स्टारडम काफी बढ़ चुकी थी और निर्माता किसी नए चेहरे को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन अमिताभ ने जिद पकड़ ली और डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से फिल्म में काम करने की अपील की. मेकर्स के लिए यह फिल्म बजट के हिसाब से काफी सस्ती थी. एस में अमिताभ और जया ने बिना फीस के इस फिल्म में काम किया. 

1975 में हुई थी रिलीज

यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई और दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई. फिल्म की सफलता ने सभी को चौंका दिया, खासकर जब इसे 15 लाख के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया. 'चुपके चुपके' के बाद अमिताभ का स्टारडम और भी बढ़ गया, और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी छवि एक ऐसे अभिनेता की बन गई, जो अपनी मेहनत और निष्ठा से सफलता के शिखर तक पहुंचा था.

Advertisement

जलसा में भी हुई थी शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग अमिताभ के घर जलसा में भी की गई थी, जो इस फिल्म को और भी खास बनाता है. 'चुपके चुपके' की सफलता न केवल अभिनेता की कोशिशों का नतीजा थी, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अमिताभ बच्चन का फिल्मों के प्रति प्रेम और समर्पण कितना गहरा था, जिससे वह हर परिस्थिति में अपने काम के प्रति सच्चे रहते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: चंद्रशेखर आजाद ने Lok Sabha में उठाया गरीबों का मुद्दा | NDTV India