अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की होली पर रोमांटिक फोटो वायरल, फैंस बोले- नजर ना लगे

होली 2025 के मौके पर श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खूबसूरत तस्वीर
नई दिल्ली:

होली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. बीते दिन जहां देशभर में होलिका दहन मनाया गया तो वहीं आज रंगों का त्योहार मनाने के लिए सभी देशवासी तैयार हैं. इसी बीच श्वेता बच्चन ने माता-पिता अमिताभ और जया की एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की, जो कि होलिका दहन की है. श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुपरस्टार को अपनी पत्नी के कंधों पर प्यार से हाथ रखे हुए हैं और दोनों एक दूसरे के चेहरे को देख मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में जलती हुई आग भी देख सकते हैं. 

श्वेता ने इस प्यारी सी तस्वीर के कैप्शन में एक फायर इमोजी जोड़ी है. इस फोटो को शेयर करने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है. वहीं फैंस ने दिग्गज सुपरस्टार्स की इस जोड़ी को प्यारा बताया है. जबकि कई यूजर्स ने नजर ना लगने वाली इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की गई है. 

Advertisement

हाल ही में, बिग बी ने लोकप्रिय गेम शो, "कौन बनेगा करोड़पति" के 17वें सीजन की मेजबानी करने की पुष्टि की है. निर्माताओं ने अमिताभ का एक भावुक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे प्रशंसकों को अलविदा कह रहे हैं और पुष्टि कर रहे हैं कि वे अगले सीजन में वापसी करेंगे. अपना आभार व्यक्त करते हुए, बिग बी ने कहा, “हर दौर की शुरुआत में एक सोच है जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद बी वो प्यार वो साथ वो अपनापन आप सब की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं. और हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है, के इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उसे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगता रहता है. हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी ना टूटे.

Advertisement

आगे वह कहते हैं, "जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने अगर किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, हां यहां बोले गए शब्द कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि, हमारी 25 साल की जो साधना थी वो सफल हुई. तो देवी जी और सज्जनों मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Pakistan पर प्रहार के लिए सेना ने कैसे चुने हथियार? | Operation Sindoor