फिल्म अभिमान की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आए थे करीब, रिलीज होते ही दोनों ने कर ली थी शादी

हिंदी सिनेमा का एक बहुत ही मजेदार वाकया है. एक फिल्म जब बननी शुरू हुई तो फिल्म की हीरोइन जहां, सिने जगत का जाना-पहचाना चेहरा थीं. वहीं फिल्म का हीरो अपना पांव जमाने की जद्दोजहद में जुटा था. जब फिल्म रिलीज हुई तो यह दोनों विवाह के बंधन में बंध चुके थे

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
फिल्म अभिमान की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आए थे करीब
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा का एक बहुत ही मजेदार वाकया है. एक फिल्म जब बननी शुरू हुई तो फिल्म की हीरोइन जहां, सिने जगत का जाना-पहचाना चेहरा थीं. वहीं फिल्म का हीरो अपना पांव जमाने की जद्दोजहद में जुटा था. जब फिल्म रिलीज हुई तो यह दोनों विवाह के बंधन में बंध चुके थे और यह हीरो भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम कर चुका था. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की रियल और रील लाइफ की सुपरहिट जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की. दोनों की शादी 3 जून, 1973 को हुई थी.  जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है अभिमान. फिल्म 27 जुलाई, 1973 को रिलीज हुई थी.

अभिमान फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे जबकि फिल्म का म्यूजिक एस.डी. बर्मन ने दिया था. फिल्म के गानों को खूब पसंद किया गया और ‘लुटे कोई मन का नगर' तो इसके यादगार गीतों में से एक है. इस गीत को लता मंगेशकर और मनहर उधास ने गया. दिलचस्प यह है कि इस गीत को लता मंगेशकर के साथ मुकेश को गाना था. लेकिन जब मुकेश ने मनहर उधास के गाए गाने के डेमो अंश को सुना तो उन्होंने गाने से इनकार ही कर दिया और पूरा गाने मनहर से गवाने के लिए कहा. इस तरह यह गाना मनहर उधास के हिस्से आया. 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की अभिमान के गीतों से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि जहां फिल्म में जया बच्चन के सारे गाने लता मंगेशकर ने गाए हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के गाने तीन गायकों ने गाए हैं. अमिताभ बच्चन के सोलो सॉन्ग ‘मीत ना मिला रे मन का' और ‘तेरे मेरे मिलन की यह रैना' को किशोर कुमार ने गाया जबकि उनके डुएट सॉन्ग ‘लुटे कोई मन का नगर' को लता मंगेशकर के साथ मनहर उधास ने और ‘तेरी बिंदिया रे' को लता मंगेशकर के साथ मुहम्मद रफी ने गाया है. इस तरह फिल्म में गायकी को लेकर भी यह प्रयोग किया गया और यह काफी सफल भी रहा. 
ऋषिकेश मुखर्जी की ‘अभिमान' फिल्म को 1954 की फिल्म ‘अ स्टार इज बॉर्न' से प्रेरित बताया जाता है. संजीदा कहानी और

दिल में उतर जाने वाले गीतों की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की. अभिमान के बजट की बात करें तो यह लगभग 65 लाख रुपये बताया जाता है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.70 करोड रुपये का कारोबार किया था. यह नहीं, फिल्म के लिए जया बच्चन को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया. बताया जाता है कि फिल्म श्रीलंका में भी खूब पॉपुलर हुई. कोलंबो के एक सिनेमाघर में फिल्म को 590 दिनों तक लगातार दिखाया गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026