25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं अमिताभ, 'कुली' हादसे के बाद 200 लोगों ने दिया था खून, डॉक्टरों की लापरवाही के कारण इस गंभीर बीमारी जूझ रहे हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक व्यक्ति के खून में ऐसा वायरस था, जिसकी वजह से उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुली फिल्म के दौरान हुए हादसे की वजह से डैमेज हुआ अमिताभ बच्चन का लिवर
नई दिल्ली::

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उस हादसे को आज भी नहीं भूले हैं, जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली के सेट पर हुआ था. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर से लड़ाई के दौरान उन्हें पेट में एक रियल पंच लग गया था, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस हादसे के बाद अमिताभ बच्चन की हेल्थ गड़बड़ा गई और इसका खामियाजा वो आज तक भुगत रहे हैं. बिग बी की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, उनको यह पुराना दर्द परेशान करता जा रहा है. अमिताभ ने अपने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में बताया था कि वह अब 25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं.

25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं बिग बी

हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट के सामने अमिताभ बच्चन ने बताया था, '1982 में कुली में एक्शन सीन के दौरान घायल होने के बाद मुझे बहुत सारे खून की जरूरत पड़ी थी, तकरीबन 200 लोगों का खून और 7 के करीब बोतलों का खून चढ़ा था. जिनमें से एक व्यक्ति के खून में हेपेटाइटिस वायरस था, लेकिन वो डिटेक्ट नहीं हुआ और मेरे शरीर में आ गया और 2005 में जनरल इन्वेस्टीगेशन हुई तो उस समय यह डिटेक्ट हुआ, लेकिन जब तक मेरा लिवर 75 फीसदी तक खराब हो चुका था, अभी मैं जीवित हूं केवल 25 प्रतिशत लिवर पर, लेकिन कहने की बात यह है कि अगर आप उसका इन्वेस्टिगेशन समय से नहीं कराएंगे तो यह बीमारियां खतरनाक हो सकती हैं'.
 

ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म

बता दें, कुली साल 1983 में रिलीज हुई और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. केतन देसाई फिल्म के प्रोड्यूसर थे. मनमोहन देसाई और प्रयाग राज ने इसे मिलकर डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का बजट 3.5 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से छह गुना से ज्यादा कमाई (21 करोड़ रुपये) की थी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा ऋषि कपूर, वहीदा रहमान, अमरीश पुरी, कादर खान, पुनीत इस्सर, सुरेश ओबेरॉय, ओम शिवपुरी और रति अग्निहोत्री लीड फीमेल रोल में थीं.


 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar