मां को पड़ा था दिल का दौरा, घर था गिरवी, करण जौहर को अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने कर्ज में डूबने से था बचाया!

निखिल आडवाणी ने बताया कि करण जौहर के पिता यश जौहर कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अपना घर खोने के कगार पर थे. लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें बचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे कर्ज से निकलकर करण जौहर ने हासिल की बुलंदियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का जाना माना प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन को यश जौहर और उनके बेटे करण जौहर ने अपनी मेहनत से आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. हालांकि ऐसा पहले नहीं था. यश जौहर को कंपनी को प्रॉफिट में लाने के लिए खून पसीना बहाना पड़ा. हालांकि जब 1990 के दशक में करण जौहर ने फिल्में बनाना शुरू किया तो धर्मा बेहद मुश्किल समय से गुजरा. इसका खुलासा हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने किया. उन्होंने बताया कि एक समय था जब करण जौहर का घर गिरवी था और उनकी मां हीरू को हार्ट अटैक आया था. 

डायरेक्टर और फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने कहा, 'मुझे याद है कि करण ने मुझे बताया था कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपनी लाइट और कैमरा बेच दिया था. उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया था. हीरू आंटी को दिल का दौरा पड़ा था. मुझे लगता है कि अमित जी यश अंकल से मिले थे और उनसे पूछा था, 'हीरू कैसी हैं?'. वे दोनों बहुत करीब थे क्योंकि वे स्कूल के दोस्त थे. यश अंकल ने उनसे कहा, 'वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में है.' अमित जी अपनी शूटिंग छोड़कर अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे.'

आगे उन्होंने कहा, 'वे अस्पताल में थे. अमित जी बाहर आए, यश अंकल से मिले और उनसे कहा, 'एक लड़का है, जिसके साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं. रोमेश इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन आप उसे फोन करके बताइए कि अमित ने आपकी फिल्म के लिए तारीखें दे दी हैं. स्कारफेस पर एक विषय है, हमें इसे साथ में करना चाहिए.' इस तरह अग्निपथ की शुरुआत हुई. इस तरह फिल्म बनी. उन्होंने बस इतना कहा, 'मुझे पता है कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं, मुझे पता है कि अभी आपकी हालत क्या है, मैं आपको तारीखें दे रहा हूं, चलिए शुरू करते हैं.'

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि निखिल ने यश जौहर और करण जौहर के साथ कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो में साथ काम किया है. इसे लेकर उन्होंने कहा, "मैं धर्मा में बिताए अपने समय को तीन फिल्मों के रूप में नहीं देखता, मैं इसे इस रूप में देखता हूं कि जब इसकी नींव रखी जा रही थी, तब मैं धर्मा में था. यश अंकल और करण दोनों ही प्रोडक्शन हाउस स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. वे तीन फिल्में करण के धर्मा प्रोडक्शंस की नींव हैं."

Advertisement

अग्निपथ की बात करें तो 16 फरवरी 1990 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन मुकुल एस आनंद ने किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, जिसने 28.5 करोड़ के बजट में केवल 10 करोड़ की कमाई हासिल की. लेकिन इस फिल्म के लिए बिग बी को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi के साथ मीटिंग में खुलेगा Elon Musk की Indian Market में एंट्री का रास्ता | Tesla| US | Trump
Topics mentioned in this article