फिर एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे अमिताभ और अभिषेक, बिग बी ने शेयर की फोटो, बोले- पिता पुत्र दोनों...

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया है. किस फिल्म ने कैसा बिजनेस किया, ये अलग बात है. लेकिन ये तय है कि हर फिल्म की चर्चा बहुत ज्यादा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बी और अभिषेक बच्चन फिर आएंगे साथ नजर
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया है. किस फिल्म ने कैसा बिजनेस किया, ये अलग बात है. लेकिन ये तय है कि हर फिल्म की चर्चा बहुत ज्यादा हुई है. अब इन दोनों के फैन्स को एक बार फिर पिता-बेटे की इस जोड़ी को एक साथ काम करते देखने का मौका मिलेगा और ये महज अटकलें नहीं कही जा सकतीं. खुद अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी साझा की है. एक बेहद दिलचस्प ट्वीट के जरिए. आपको बताते हैं किस अंदाज में अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट किया.

शुरू हुआ काम

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों एक रिकॉर्डिंग रूम में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के कानों पर हेडफोन हैं और जिस हिसाब से वायर फैले दिखाई दे रहे हैं, उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि डबिंग या रिकॉर्डिंग का कुछ काम जारी है. कलरफुल डिजाइन वाली जैकेट, रेड लोअर और येलो शूज में अमिताभ बच्चन काफी कूल लुक दे रहे हैं. जबकि अभिषेक बच्चन ब्लू जैकेट और डेनिम में नजर आ रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, “पिता पुत्र दोनों बैठे, एक जगह ही काम पे, जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी, इनके अद्भुत काम के.” जिससे ये साफ है कि दोनों एक साथ किसी प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर चुके हैं.

इन फिल्मों में दिखे साथ

ऐसी 5 फिल्में है जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया है. इसमें से एक मूवी है साल 2005 में आई सरकार, दूसरी फिल्म है बंटी और बबली. ये भी 2005 में ही रिलीज हुई. इसके अगले साल यानी कि साल 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा न कहना. साल 2008 में सरकार के सिक्वेल सरकार राज में दोनों साथ दिखे. साल 2009 में दोनों ने पा मूवी में साथ काम किया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें