पिछले 10 साल में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये एक्टर्स, लिस्ट में पापा के साथ बच्चे भी हैं शामिल

क्या आप जानते हैं पिछले दस साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के किन स्टार्स का इंटरनेट पर बोलबाला रहा ? नहीं जानते तो यहां है एक लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये स्टार्स
नई दिल्ली:

IMDB ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पिछले दस साल में सबसे ज्यादा देखे गए इंडियन स्टार्स के नाम बताए गए हैं. मतलब ये कि IMDB पर किन सितारों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस लिस्ट में बड़े बड़े सितारों के नाम तो आए साथ ही साथी उनके बेटों और बेटियों के नाम भी शामिल हुए. इस आर्टिकल में हम आपको बाप-बेटी या बाप-बेटे की उन्हीं जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है.

1- अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में 12वें नंबर पर रहे और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इस लिस्ट में 49वीं पोजीशन हासिल की.

2- अनिल कपूर का नाम इस लिस्ट में 24वें नंबर पर रहा वहीं सोनम कपूर 55वें नंबर पर थीं.

3- साउथ से कमल हासन और उनकी बेटी इस लिस्ट में 54वें और 58वें नंबर पर रहे.

4- दुलकर सलमान ने इस लिस्ट में 59वीं पोजीशन हासिल की और उनके पिता ममूट्टी 63वें नंबर पर रहे.

बता दें कि ये लिस्ट साल 2014 से लेकर 2024 के बीच सर्च किए गए सेलेब्स के आधार पर बनाई गई है. इस लिस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले दस साल में इन एक्टर्स और इनके बच्चों पर इंटरनेट यूजर्स की नजर रही. लोगों ने इन्हें सर्च किया और इनके बारे में जानकारी और ट्रीविया जुटाया. ये सभी स्टार्स अपने अलग अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और अगर अभी कि सिनेरियो में देखा जाए तो अभी भी इनके कोई ना कोई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM का एलान, गुनहगारों और उनके आकाओं को ढूंढ कर सज़ा देंगे | NDTV Xplainer