Breathe एक्टर अमित साध ने सोनू सूद के लिए किया ट्वीट, लिखा- जो कुछ भी हूं आपकी वजह से...

टीवी स्टार अमित साध (Amit Sadh) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के लिए एक ट्वीट किया जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मशहूर एक्टर अमित साध (Amit Sadh) ने सोनू सूद के लिए लिखा थैंक्यू लेटर
नई दिल्ली:

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इस साल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद करके सोनू ने आम लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है वहीं अब टीवी स्टार अमित साध (Amit Sadh) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के लिए एक ट्वीट किया जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अमित साध ने सोनू सूद को धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा-  आज मैं जो कुछ भी हूं वह सोनू भाई की वजह से हूं, बहुत से लोगों को नहीं पता कि मुझे मेरा पहला ब्रेक सोनू भाई की वजह से मिला था. 

अमित साध (Amit Sadh) आगे लिखते हैं, उन्हीं की वजह से आज मैं यहा हूं. आज जो लोग सोनू भाई की अच्छाई के बारे में बात कर रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि लोगों को आज इसके बारे में पता चल रहा है. बल्कि वह ऐसा कई सालों से कर रहे है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनू सूद ने अपने किताब का लिंक शेयर किया था, I Am No Messiah. इस किताब पर भी अमित ने रिएक्शन दिया था. 

Advertisement

Advertisement

सोनू सूद साल 2012 की फिल्म मैक्सिमम में अमित साध के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. अमित साध के ट्वीट का  सोनू सूद ने जवाब देते हुए  लिखा- "भई आप राज करने के लिए ही पैदा हुए है. आपने अपना भाग्य खुद लिखा है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं आपके खूबसूरत सफर का हिस्सा बनकर. सोनू सूद के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अमित साध लिखते हैं कि सोनू भाई आपके शब्द मेरे लिए बहुत कुछ हैं. मेरे लिए ये काफी मायने रखते हैं. मैं और मेहतन करूंगा ताकि आप मुझपर गर्व कर सकें. आपके प्रेरणा के लिए धन्यवाद. आशा है कि हम जल्द ही मिलेंगे! बहुत सारा प्यार."

Advertisement

अमित साध टीवी शो 'क्यूं होता है प्यार' से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई.  उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पहले सीज़न में भी भाग लिया था. उनकी ब्रेकआउट फिल्म 2013 की फिल्म काई पो चे है., जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ सह-अभिनय किया था. इस साल, अमित साध ने Breathe: इन द शैडो और अव्रोड: द सेज विदआउट में मजबूत किरदार में नजर आए थे. साथ ही अमित ने शकुंतला देवी की बायोपिक में भी अभिनय किया, जिसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आईं थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article