ऋतिक रोशन के साथ दिखीं अमीषा पटेल, फैंस ने की कहो ना प्यार है 2 की डिमांड

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की. ‘सोनिया’ और ‘रोहित’ की तस्वीर को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित नजर आए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन संग एक ही फ्रेम में नजर आईं अमीषा पटेल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की. ‘सोनिया' और ‘रोहित' की तस्वीर को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित नजर आए और कमेंट कर उन्हें ‘कहो ना प्यार है 2' के लिए शुभकामनाएं दी. प्रशंसकों को ‘कहो ना प्यार है' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. उनके रीयूनियन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ‘कहो ना प्यार है 2' की मांग करते नजर आए. अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋतिक के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ‘कहो ना प्यार है' के टाइटल ट्रैक को भी एड किया.

तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते नजर आए. 'कहो ना प्यार है' के किरदार को मेंशन करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, " ‘सोनिया' के ‘रोहित' के साथ प्यारी शाम- मेरे लिए आप हमेशा पहले मेरे डुग्गू ब्रोसनन रहेंगे और फिर बाद में सुपरस्टार हैं."

Advertisement

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है' के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन हैं. ऋतिक और अमीषा दोनों के बॉलीवुड डेब्यू को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. रोमांटिक ड्रामा में अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी भी अहम भूमिका में थे.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Punjab ने Lucknow को 8 विकेट से हराया | Breaking News | NDTV India