अमीषा पटेल के लेटेस्ट स्टाइलिश लुक को देख दंग रह गए फैन्स, बोले- आपने तो यंग स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया 

अमीषा पटेल बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उनका स्टाइल फैशन और अभिनय लोगों को बेहद पसंद आता है. अमीषा अभी 46 साल की हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमीषा पटेल के लेटेस्ट स्टाइलिश लुक को देख दंग रह गए फैन्स
नई दिल्ली:

अमीषा पटेल  (Amisha Patel) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उनका स्टाइल फैशन और अभिनय लोगों को बेहद पसंद आता है. अमीषा अभी 46 साल की हैं और वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैन्स को हैरान कर देती हैं. कहो ना प्यार है की सोनिया यानी कि अमीषा पटेल  का एक वीडियो हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को देख अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं. 

हाल ही में अमीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और काला सफेद चश्मा उनके इस लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं उनके स्टाइलिश पोज और अंदाज देख कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. अमीषा आज भी किसी की स्टार को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं. 

काम की बात करें तो अमीषा ने कहो ना प्यार है से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. अमीषा ने अपनी पहली ही फिल्म से फैन्स का दिल जीत लिया था. इसके बाद वे गदर फिल्म में नजर आईं थीं. खास बात यह है कि अब अमीषा एक बार फिर गदर में नजर आने वाली हैं जी हां, मेकर्स ने गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में भी सनी और अमीषा लेड रोल में नजर आएंगे. 

VIDEO: Airport Traffic: ब्रह्मास्‍त्र पब्लिक रिव्‍यू : रणबीर और आलिया की फिल्‍म देखकर निकले दर्शक क्‍या बोले

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple Stampede Update: तिरुपति में हुई भगदड़ साजिश या हादसा? | Andhra Pradesh | CM Naidu