पाकिस्तानी जर्सी पहने आमिर खान ने अक्षय से पूछा 'मैच इंजॉय किया' तो खिलाड़ी का यूं आया रिएक्शन

टी20 क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. अब बॉक्सर आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान ने अक्षय कुमार के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टी20 क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. यह मैच शुरू से ही एकतरफा रहा और पाकिस्तान इस मैच में विजयी रहा. इस अहम मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड और टेलीविजन से लेकर कई अन्य क्षेत्रों की हस्तियां मैदान पर थीं. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अलावा बॉलीवुड सितारे उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय, विवेक ओबेरॉय और अक्षय कुमार भी अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए गए थे. लेकिन नतीजे भारत के पक्ष में नहीं रहे. अब मशहूर बॉक्सर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. 

गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दी कार, बोले- लव यू माइ सोना

Bunty Aur Babli 2 Trailer: 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर रिलीज, पुराने और नए में छिड़ी जंग

इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बॉक्सर आमिर खान के साथ है. आमिर खान ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी है और टीम की जीत से वह बेहद खुश हैं. अक्षय कुमार से वह पूछते हैं कि आपने मैच को इंजॉय किया तो अक्षय कुमार सिर्फ हंसते रहते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा है, 'उम्मीद करता हूं अक्षय कुमार आपने मैच को इंजॉय किया होगा. अगली बार भाग्य साथ देगा. #IndiaVsPak #T20WorldCup2021 #Dubai' इस तरह उन्होंने पाकिस्तान की जीत को लेकर अपनी बात कही है. वैसे आमिर खान ब्रिटिश बॉक्सर हैं. 

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP को 110 सीटें, JDU 110! Seat Sharing पर बड़ा ऐलान | NDA | JDU | RJD | Bihar