गदर 2, पठान और जवान की आंधी के बीच भी देसी बॉक्स ऑफिस पर इन विदेशी फिल्मों ने मचाया गदर, तीन फिल्में हुईं सौ करोड़ के पार

साल 2023 में शाहरुख खान की जवान और पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा. गदर 2 ने भी खूब पैसे कमाए. लेकिन जानते हैं इन देसी फिल्मों के बीच कुछ विदेशी फिल्मों ने भी अपनी जेब भरी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हॉलीवुड की इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
नई दिल्ली:

देसी बॉक्स ऑफिस के लिए साल 2023 बेहद धमाकेदार साबित हुआ. इस साल अधिकांश फिल्में दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब रहीं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी लंबे अरसे बाद बॉक्स ऑफिस को अपना गुलाम बनाया. उनकी पठान और जवान दोनों मूवीज ने देश से लेकर विदेश तक में कमाल कर दिखाया. इन मूवीज में के बीच हॉलीवुड की भी तीन मूवीज ऐसी रहीं जो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रहीं. आपको बताते हैं उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनका जलवा देसी सुपरहिट फिल्मों के सामने भी फीका नहीं पड़ा.

1. ओपनहाइमर: वर्ल्ड वॉर टू के साइंटिस्ट पर बेस्ड इस फिल्म ने दुनिया भर में खूब वाहवाही बटोरी. आईएमडीबी की वेबसाइट के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 939 मिलियन डॉलर कमाए. भारत में भी ये फिल्म सुपरहिट रही. जिसका इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 155 करोड़ रुपये और इंडिया नेट कलेक्शन 131 करोड़ रुपये रहा.

2. फास्ट एक्स: ड्रग माफिया की कहानी बुनती इस फिल्म को भी देसी बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला. विन डीजल की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 704 मिलियन डॉलर कमाए. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 132 करोड़ रुपये रहा. जबकि इंडिया नेट कलेक्शन 108 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

3. मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन: मिशन इंपॉसिबल की हर नई पेशकश के साथ फैन्स टॉम क्रूज के और भी बड़े फैन होते जा रहे हैं. इथेन हंट के नाम से टॉम क्रूज जब भी पर्दे पर उतरते हैं दर्शकों को रोमांचित करते हैं. यही वजह है कि इस बार भी उनकी फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाय और सुपर हिट रही. आईएमडीबी के मुताबिक वर्ल्डवाईड 567 मिलियन डॉलर कमाने वाली फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 130 करोड़ रुपये रहा जबकि इंडिया नेट कलेक्शन 110.2 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध