बोटॉक्स और आर्टिफीशियल कॉस्मेटिक फिलर्स जानलेवा! मल्लिका शेरावत ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

मल्लिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस वीडियो को सपोर्ट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मल्लिका शेरावत बोलीं बोटॉक्स से दूर रहें
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्मों में तो इतनी एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के चलते सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. इस वक्त उनकी चर्चा इसलिए क्योंकि मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बोटॉक्स, फिलर्स को नहीं बल्कि और नैचुरल ब्यूटी को बढ़ावा देने की बात कर रही हैं. मलाइका ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

इस वीडियो में वो कहती हैं, गुड मॉर्निंग सभी को. मैं बस अभी सोकर उठी हूं. मैंने सोचा कि एक सेल्फी वीडियो बनाकर आप सभी के साथ शेयर करूं. इस वीडियो को बनाने के लिए ना तो मैं कोई फिल्टर इस्तेमाल कर रही हूं ना ही मेरे चेहरे पर किसी तरह का मेकअप है. यहां तक कि मैंने अपने बालों को ब्रश भी नहीं किया है. मैं ये वीडियो इसलिए शेयर कर रही हूं जिससे हम सभी लोग बोटॉक्स, आर्टिफीशियल कॉस्मेटिक फिलर्स को नो कहें और हेल्दी लाइफ को चुने. लव यू.

मल्लिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस वीडियो को सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया, नैचुरल ब्यूटी आर्टिफीशियल से हमेशा बेहतर होती है. एक ने कमेंट किया, राह बहुत लंबी है. जो लोग नैचुरली खूबसूरत महसूस करते हैं उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं. एक ने लिखा, इस तरह का मैसेज शेयर करने के लिए शुक्रिया. 

शेफाली जरीवाला के निधन का एंटी एजिंग दवाओं से कनेक्शन 

जांच में पता चला है कि शेफाली पिछले सात से आठ सालों से नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं. 27 जून को उनके घर में पूजा रखी गई थी जिसके चलते शेफाली व्रत पर थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था. यह दवाएं उन्हें कुछ साल पहले एक डॉक्टर की सलाह पर दी गई थीं और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती आ रही थीं. पुलिस को इस बात का शक है कि उनकी अचानक मृत्यु का एक बड़ा कारण यह दवाएं भी हो सकती हैं, जिसके चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ. शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 30 जून को आ सकती है तब ही उनके निधन की असल वजह सामने आएगी. 

Featured Video Of The Day
Gangs Of Mokama: जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा था मोकामा | NDTV Special| Dularchand | Anant Singh