अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे धोखा दिया गया है

गदर 2 ने अमीषा पटेल के डूबते करियर को दोबारा जिंदा कर दिया, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस इस पीरियड एक्शन ड्रामा से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर पर लगाया आरोप
नई दिल्ली:

गदर 2 ने अमीषा पटेल के डूबते करियर को दोबारा जिंदा कर दिया, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस इस पीरियड एक्शन ड्रामा से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. अमीषा ने हाल ही में खुलासा किया कि जिस तरह से फिल्म बनी, उससे उन्हें धोखा महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि यह फिल्म शुरू में उन्हें सुनाई गई कहानी से काफी अलग थी, जिसमें उनके किरदार सकीना को प्रमुखता दी गई थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में विवाद के बारे में और बात की और यहां तक ​​​​कि दावा किया कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक साल तक उन्हें नजरअंदाज किया.

इसके अलावा अमीषा ने यह भी कहा कि अगर मेकर्स कभी भी गदर: एक प्रेम कथा (2001) के लिए एक और सीक्वल बनाने की योजना बनाते हैं, तो वह गदर 3 तभी साइन करेंगी, जब इसके लिए उचित कागजी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसा होना था फिल्म का क्लाइमैक्स

मनीष पॉल के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "मैंने गदर 2 करने के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि क्लाइमेक्स में सकीना खलनायक को मारती है. यह उचित भी था क्योंकि खलनायक (पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल हामिद इकबाल, मनीष वाधवा द्वारा निभाया गया किरदार) ने सकीना के पिता अशरफ अली को मार डाला था. इस संबंध में सभी ने सहमति जताई थी. सनी जी (सनी देओल) भी इसके लिए राजी थे और डायलॉग भी तैयार थे. यह एक शानदार अंत होता."

Advertisement

अमीषा ने कहा, “अनिल शर्मा जी मेरे परिवार की तरह हैं; मैं उन्हें 27 सालों से जानती हूं. इसलिए, पहली गदर करते समय भी कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, न ही कोई बंधी हुई स्क्रिप्ट थी, ताकि हम फिल्म की बेहतरी के लिए इसे (कहानी) बदलते रहें. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन पर भरोसा करूं, और पूछा, ‘क्या मैं ऐसा कुछ करूंगी जिससे सकीना दुखी हो?' इसलिए मैंने उनके साथ काम किया और फिल्म की शूटिंग की.

Advertisement

साल भर तक डायरेक्टर ने नहीं किया कॉन्टैक्ट

अमीषा ने कहा, "पालमपुर से मुंबई लौटने के बाद, जहां गदर 2 का पहला शेड्यूल शूट किया गया था, मेरे डायरेकटर ने मुझसे एक साल तक संपर्क नहीं किया. उस दौरान, मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे बताए बिना ही क्लाइमेक्स शूट कर लिया था, हमारे लौटने के दो महीने बाद.” उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा क्लाइमेक्स कई लोगों को अजीब लगा, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें यह नहीं दिखाया गया कि खलनायक को किसने खत्म किया. 

Advertisement

हालांकि, उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी डायरेक्टर से लड़ने या इस मामले को उठाना ठीक नहीं समझा. उन्होंने कहा, "बीती बातें भूल जाइए, हालांकि, मुझे उम्मीद है कि अनिल शर्मा की अंतरात्मा उन्हें समझेगी. साथ ही, मेरा मानना ​​है कि ईश्वर और कर्म हैं, आप जो बोते हैं, वही काटते हैं."

Advertisement

गदर 3 में काम करने के लिए रखी शर्त

जब उनसे पूछा गया कि अगर उनसे संपर्क किया जाता है तो क्या वह गदर 3 में काम करने के लिए सहमत होंगी, तो अमीषा ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं एक स्पष्ट समझ चाहती हूं, जिसमें सब कुछ कागजों में हो और एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हो. मैं इंडस्ट्री में किसी के साथ काम करने के खिलाफ नहीं हूं." 

Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार
Topics mentioned in this article