अंबानी के इवेंट में लगा सेलेब्स का मेला, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान खान के फैशन पर टिकीं फैंस की नजरें, देखें PICS 

Celeb Roll-Call At Ambani Event: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर और सलमान खान समेत बॉलीवुड सेलेब्स का अंबानी इवेंट में एक बार फिर फैशन देखने को मिला.

Advertisement
Read Time: 6 mins
अंबानी के इवेंट में आए बॉलीवुड सेलेब्स
नई दिल्ली:

Celeb Roll-Call At Ambani Event: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का कोई इवेंट हो और सेलेब्स ना पहुंचे ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच बीती रात हुआ इवेंट किसी भी मामले में कम नहीं था जहां एक बार फिर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर और सलमान खान का दमदार स्टाइल देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस सेलेब्स के फैशन पर एक बार फिर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.  

कल रात मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च पर गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड ए-लिस्टर्स शामिल थे. इनमें शुरुआत हुई मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी और नीता अंबानी से, जिनका लुक एलीगेंट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन था. 

Advertisement

इसके बाद होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी अनंत अंबानी के साथ पैपराजी को पोज देते हुए नजर आईं. 

छोटी बहू के बाद बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी पति के साथ पोज देती हुई नजर आईं. 

अब बात सेलेब्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन के आउटफिट पहने इवेंट में एंट्री कि जबकि उनकी ज्वैलरी कार्टियर की थी.

आलिया भट्ट ने ब्लैक आउटफिट में एंट्री ली और रेड कार्पेट पर छा गईं.

कैटरीना कैफ ने प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

करीना कपूर ने रेड कार्पेट पर ब्लिंग ब्लिंग आउटफिट के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया.

सलमान खान काफी देर से पहुंचे. लेकिन अपने लुक से लाइमलाइट खींचते हुए नजर आए. 

रैंप पर रणवीर सिंह की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

अर्जुन कपूर भी रैंप पर उतरे. इवेंट में श्वेता बच्चन को भी देखा गया. 

सोनम कपूर इंडियन अवतार में कुछ इस अंदाज में इवेंट में शामिल हुईं.

रैंप पर जान्हवी कपूर, शोभिता धूलिपाला, रश्मिका मंदाना पूरी तरह मुस्कुरा रही थीं.

रैंप पर शनाया कपूर, शेहनाज गिल नोरा फतेही और करिश्मा कपूर के लिए रेड अलर्ट रहा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: कोई डूबा, कोई फंसा, कोई तैरा... दिल्ली पर आज क्या-क्या गुजरी?