Amaran 15 Days box office Collection Pushes OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होना आसान नहीं होता. वहीं जब मुकाबला दो बिग बजट फिल्मों से हो तो यह मुश्किलही लगता है. लेकिन इस दीवाली सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की गूंज के बीच आई साउथ की फिल्म अमारन ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया, जो कि आज तक नहीं हुआ. दरअसल, शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की लेटेस्ट फिल्म रिलीज के 28 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार थी. लेकिन फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन के कारण मेकर्स ने एक हफ्ते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है, जिसके चलते अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फैंस की नजरें हैं.
अमारन ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब यह फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होन के लिए पूरी तरह तैयार है. जबकि भारत में 172 करोड़ का आंकड़ा 15 दिन में पार कर लिया है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ओटीटी रिलीज की बात करें तो राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित अमारन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सिनेमाघरोंमें रिलीज होने के 18 दिन बाद आनेवाली थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस के चलते नेटफ्लिक्स ने फैसला किया कि इसकी रिलीज को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जाएगा और अब अमारण 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज की जाएगी.
फिल्म की बात करें तो अमारन 60 से 100 करोड़ के बजट की बता जा रही है, जिसने 21.4 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन 19.15 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़, चौथे दिन 21.55 करोड़, पांचवे दिन 10.15 करोड़, छठे दिन 9 करोड़, सातवें दिन 6.85 करोड़, आठवें दिन 5.75 करोड़, नौंवे दिन 7.4 करोड़, दसवें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 17 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़, 13वें दिन 5 करोड़, 14वें दिन 4.4 करोड़ और 15वें दिन 3.17 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने हासिल कर लिया है.