5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पुष्पा 2 तो ओटीटी पर होगी इस फिल्म की गूंज, दीवाली पर चटाई थी कई फिल्मों को धूल

Amaran OTT Release: 5 दिसंबर को पुष्पा 2 द रूल का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए नेटफ्लिक्स ने अमारन के स्ट्रीमिंग का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amaran On Netfilx India: नेटफ्लिक्स ने अमारन के रिलीज का किया ऐलान
नई दिल्ली:

Amaran OTT Release Date On Netflix India: 5 दिसंबर का सिनेमाप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने वाली है. इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस एडवांस बुकिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने 5 दिसंबर को अपने प्लेटफॉर्म पर नई फिल्म के रिलीज का ऐलान कर दिया है, जिसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया गया था. यह फिल्म शिवाकार्तिकेयन की लेटेस्ट फिल्म अमारन है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.  

दीवाली पर यानी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई अमारन को एक महीना सिनेमाघरों में बीत चुका है और फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 300 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं भारत में यह आंकड़ा 212.75 करोड़ पार हो गया है. इसके चलते अब मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है, जो 35 दिन बाद नेटफ्लिक्स इंडिया पर आएगी. 

नेटफ्लिक्स इंडिया के पेज पर अमारन का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें रिलीज डेट 5 दिसंबर लिखी गई है और बताया गया है कि तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज करने की बात कही गई है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, तारीख याद रखिए. नाम याद रखिए. मेजर मुकुंद वर्धराजन. देखिए अमारन नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में आ रही है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन के कारण मेकर्स ने एक हफ्ते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था जबकि यह थियेटर में रिलीज के 18 दिन बाद ही ओटीटी पर आ जानी थी.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 की लड़ाई Waqf कानून पर आई! Tejashwi Yadav के 'कूड़ेदान' वाले बयान से भड़की BJP! | Top News