सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को टक्कर में साउथ की फिल्म ले गई दीवाली के दिन बंपर ओपनिंग, पहले ही दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

Amaran Box Office Collection Day 1: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 की टक्कर से पहले दीवाली के दिन रिलीज हुई शिवाकार्तिकेयन की अमारन को बंपर ओपनिंग हासिल हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amaran Diwali Box Office Collection Day 1 अमारन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Amaran Box Office Collection Day 1: 1 नवंबर को अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्मों को सोशल मीडिया पर पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. लेकिन इन दो फिल्मों की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग से पहले साउथ की फिल्म अमारन ने अपने नाम बंपर ओपनिंग हासिल कर ली है. दीवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई एक्टर शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की पैन इंडिया फिल्म ने अपने नाम 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग भारत में की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 30 करोड़ पार हो चुका है. 

अमारन दीवाली बॉक्स ऑफिस ओपनिंग | Amaran Box Office Collection Day 1 

पॉजीटिव रिव्यू के साथ बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आकड़ों के मुताबिक,  अमारन ने 21.25 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है. जबकि वर्ल्डवाइड 30 करोड़ का कलेक्शन पार है. जबकि फिल्म का बजट 130 करोड़ का है. उम्मीद है कि यह हॉलीडे वीकेंड पर यह आंकड़ा फिल्म पार कर लेगी. 

Advertisement

राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित अमारन शिवकार्तिकेयन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. वहीं पहले हफ्ते में एडवांस बुकिंग में फिल्म 22 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसके चलते फिल्म की कमाई अच्छी कही जा रही है. 

Advertisement

अमारन की बात करें तो यह यह भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट के एक कमीशन प्राप्त अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की सच्चे जीवन पर आधारित कहानी है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में प्रतिनियुक्ति के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनके पराक्रम के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में लीड रोल शिवकार्तिकेयन ने निभाया है. वहीं साई पल्लवी फिल्म में अहम रोल अदा करती हुई नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India